दिल्ली

delhi

'सिल्क्यारा टनल रेस्क्यू में मोदी सरकार का कोई योगदान नहीं', लालू यादव पटना पहुंचते ही किया वार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 8:02 PM IST

Silkyara Tunnel Rescue : उत्तराखंड में सिल्क्यारा टनल से मजदूर को बाहर निकालने के बाद पूरे देश में इस पर सियासत हो रही है. वहीं बुधवार को जब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना पहुंचे तो उन्होंने साफ कहा कि सिल्क्यारा टनल रेस्क्यू में मोदी सरकार का कोई योगदान नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव

पटना पहुंचे लालू यादव

पटना : बिहार की राजधानी पटना पहुंचते ही आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते दिखे. उन्होंने उत्तराखंड टनल से बाहर निकाले गए मजदूरों को लेकर कहा कि मजदूर जो टनल से निकाले गए, उसमें मोदी सरकार का कोई योगदान नहीं है. इसमें मोदी ने क्या किया. इस मिशन में देश-विदेश से लोग इस मिशन के शामिल हुए हैं. सभी लोग मिलकर मजदूरों को बाहर निकाले.

"इस अभियान देश विदेश के लोग इस काम के लगे थे और इसे पूरा किया है. इसमें मोदी कहां है. आप लोग देखे होंगे ना, कहां कहां के लोग मजदूरों को निकालने में लगे थे. क्या किया हुआ है. इसमें अगर कहीं से भी नरेंद्र मोदी सरकार के योगदान की बात की जा रही है तो पूरी तरह से गलत है."- लालू यादव, आरजेडी सुप्रीमो

'मोदी का रेस्क्यू में कोई योगदान नहीं' : कुल मिलाकर देखें तो लालू प्रसाद यादव ने इस मामले को लेकर मोदी सरकार का कहीं से भी कोई योगदान नहीं होने की बात कही. वहीं लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री के नियुक्ति पत्र वितरण किए जाने के मामले पर भी पलटवार किया है और साफ-साफ कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की नकल कर रहे हैं और इससे कुछ होने वाला नहीं है. वहीं जब पांच राज्यों के चुनाव परिणाम को लेकर उनसे सवाल किया गया तो वह इस मामले पर चुप्पी साधते नजर आए.

मोदी सरकार पर जमकर बरसे लालू यादव : फिलहाल लालू प्रसाद यादव दिल्ली से पटना पहुंच गए हैं और पटना एयरपोर्ट पर आते ही उन्होंने जमकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने साफ-साफ कहा है कि टनल से जो मजदूर निकले हैं, उसमें मोदी सरकार का योगदान नहीं बल्कि देश-विदेश के लोग इस अभियान में लगकर इस अभियान को पूरा किया है.

ये भी पढ़ें : 'मोदी का खेल खत्म' लालू यादव ने पीएम पर किया हमला, नीतीश की तारीफ में कहे ये शब्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details