दिल्ली

delhi

BJP सांसद साक्षी महाराज के घर पर चलेगा बुलडोजर! दो दिन पहले ही दर्ज हुआ था मुकदमा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 5:20 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 5:49 PM IST

BJP सांसद साक्षी महाराज
BJP सांसद साक्षी महाराज

MDDA to demolish Sakshi Maharaj building in Rishikesh उत्तराखंड के ऋषिकेश में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकता है. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज पर आरोप है कि उन्होंने सील की हुई बिल्डिंग की सील तोड़कर वहां पर काम शुरू किया था, जिसकी कारण उनके खिलाफ मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने मुकदमा भी दर्ज कराया है.

ऋषिकेश (उत्तराखंड): यूपी की उन्नाव लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के खिलाफ उत्तराखंड में बड़ी कार्रवाई हो सकती है. देहरादून जिले के ऋषिकेश में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज और अन्य पाचों की निर्माणाधीन बिल्डिंग को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ध्वस्थ करने की तैयारी में है. इस मामले में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो चुका है.

जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने ऋषिकेश के विस्थापित निर्मल ब्लॉक और आमबाग में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारतों को सील किया था. आरोप है कि इनमें से पांच भवनों की सील तोड़कर फिर से काम शुरू करवा दिया गया, जिसका MDDA के अधिकारियों ने संज्ञान लिया और प्राधिकरण के सहायक अभियंता सुरजीत सिंह रावत ने दो दिन पहले ही मंजुला पेटल और मुकेश जैन निवासी आमबाग ऋषिकेश, कृष्णा और मनोज निवासी निर्मल बाग-2 ऋषिकेश और बीजेपी सांसद साक्षी महाराज निवासी निर्मल ब्लॉक-सी ऋषिकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
पढ़ें-ऋषिकेश में MDDA का एक्शन, BJP सांसद समेत चार अन्य लोगों के निर्माण किए सील

वहीं अब मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने सील तोड़कर निर्माणकार्य शुरू करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की तरफ बीजेपी सांसद साक्षी महाराज समेत सभी पांचों लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही इमारतों को ध्वस्त करने के भी आदेश जारी किए हैं.

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता सुरजीत सिंह ने बताया कि नोटिस जारी कर सभी निर्माणकर्ताओं को एसडीएम के समक्ष जवाब पेश करने के लिए कहा गया है. संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर इन इमारतों को जेसीबी से ध्वस्त किया जाएगा.

Last Updated :Oct 26, 2023, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details