दिल्ली

delhi

मारुति के तीन मॉडल में गड़बड़ी, ठीक करने के लिए करीब 10 हजार वाहन वापस लेगी कंपनी

By

Published : Oct 30, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Oct 30, 2022, 4:39 PM IST

प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति अपने तीन मॉडल की करीब 10 हजार कारें वापस लेगी (Maruti will withdraw 9925 vehicles). रियर ब्रेक असेंबली पिन में संभावित गड़बड़ी को दुरुस्त करने के लिए ऐसा किया जाएगा ( fault in brake assembly).

Maruti will withdraw 9,925 vehicles
मारुति के तीन मॉडल में गड़बड़ी

नई दिल्ली : देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) रियर ब्रेक असेंबली पिन में संभावित गड़बड़ी को दुरुस्त करने के लिए तीन मॉडल....वैगन आर, सेलेरियो और इग्निस की 9,925 इकाइयों को बाजार से वापस लेगी (Maruti will withdraw 9925 vehicles). कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है. प्रभावित वाहनों का विनिर्माण तीन अगस्त से एक सितंबर, 2022 के बीच हुआ है.

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा, 'ऐसी आशंका है कि रियर ब्रेक अमेंबली पिन में कुछ खराबी है. कुछ स्थितियों में यह टूट सकता है और इससे आवाज आ सकती है. इससे लंबे समय में ब्रेक के प्रदर्शन पर भी असर पड़ सकता है.'

कंपनी ने कहा कि ग्राहकों की सुरक्षा के मद्देनजर हमने प्रभावित वाहनों को बाजार से वापस लेने का फैसला किया है. कंपनी की अधिकृत वर्कशॉप इस बारे में ग्राहकों से संपर्क करेंगी. जांच के बाद प्रभावित वाहनों में गड़बड़ी को ठीक किया जाएगा.

सीएनजी मॉडल और एसयूवी लॉन्च होने से छोटी कारों की बिक्री घटेगी : इससे पहले मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने शुक्रवार को कहा- पेट्रोल से चलने वाली छोटी कार/हैचबैक खरीदार प्रभावित हुए हैं और स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) का चयन कर रहे हैं, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अपने सीएनजी संचालित मॉडल के साथ-साथ एसयूवी को भी बढ़ाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि छोटी कार खंड (सेगमेंट) जो कंपनी के लिए लगभग 70 प्रतिशत था, घटकर लगभग 65 प्रतिशत हो जाएगा जो कि एक बड़ा आकार भी है. पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि छोटी कार हैचबैक सेगमेंट में गिरावट आई है जबकि एसयूवी सेगमेंट में बड़ी वृद्धि दर्ज की गई है.

भार्गव ने कहा, अगले साल और हैचबैक सेगमेंट में गिरावट आएगी. हैचबैक सेगमेंट की क्रय शक्ति प्रभावित हुई है और इसलिए यह नहीं बढ़ रहा है. उत्पादन क्षमता 70 फीसदी से घटकर बाजार की जरूरत के मुताबिक हो जाएगी. फिर भी, हैचबैक अभी भी मारुति सुजुकी के कारोबार का एक बड़ा हिस्सा हैं.

पढ़ें- मारुति सुजुकी में आने वाले समय में संगठनात्मक बदलाव होंगे: आरसी भार्गव

(एक्स्ट्रा इनपुट भाषा)

Last Updated :Oct 30, 2022, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details