दिल्ली

delhi

CM शिवराज ने CMO को किया था मंच से सस्पेंड, नशे में 5 लोगों को गाड़ी से रौंदा

By

Published : Jan 12, 2023, 9:18 PM IST

कुछ माह पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भीकनगांव में मंच से जिस सीएमओ को निलंबित किया था. उसी CMO के वाहन से गुरूवार के दिन कई लोग हादसे का शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि, पुलिस ने CMO को हिरासत में ले लिया है. MP Hit and Run Case

Etv Bharat
Etv Bharat

निलंबित सीएमओ ने पांच लोगों को कुचला

खरगोन।मध्य-प्रदेश के खरगोन में पूर्व CMO का वाहन बेकाबू हो गया. इस दौरान चिकित्सा अधिकारी ने वाहन से 5 लोगों को रौंदा और फिर मौके से फरार होने की कोशिश की. हादसे में 1 व्यक्ति गंभीर घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने निलंबित सीएमओ को हिरासत में ले लिया है. घटना के दौरान रेपिड एक्शन फोर्स और स्थानीय पुलिस का संयुक्त दल भीकनगांव बस स्टैंड के पास फ्लैगमार्च कर रहा था. बेकाबू वाहन का वीडियो CCTV में कैद हो गया है. इसी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

नशे में धुत होकर कर रहे थे ड्राइविंग:खरगोन जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर भीकनगांव में रेपिड एक्शन फोर्स और स्थानीय पुलिस का संयुक्त दल बस स्टैंड के पास फ्लैगमार्च निकाल रहा था. तभी अचानक भीकनगांव के निलंबित सीएमओ मोहन सिंह अलावा शराब के नशे में धुत होकर अपनी आर्टिका कार (MP10CB 1175) को तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए पहुंचे. इस दौरान 4 राहगीरों को रौंदकर घायल कर दिया. इसमें रामलाल निवासी कोदला जागीर को गंभीर चोट आई है. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद खरगोन रेफर किया गया है. पुलिस ने सीएमओ का मेडिकल करवाकर हिरासत में ले लिया है.

नगर परिषद CMO ने खोली राजस्व अधिकारियों की पोल, कहा- SDM ने भी मांगी घूस

CM शिवराज ने किया था मंच ले सस्पेंड: CMO मोहनसिंह आलावा को इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने काम में लापरवाही के चलते भरे मंच से निलंबित कर दिया था. सीएम को काफी शिकायतेें मिली थीं जिसके चलते मोहनसिंह पर सख्त एक्शन लिया गया था. फिलहाल पूर्व CMO सस्पेंड हैं और माना जा रहा है कि इन दिनों वो काफी तनाल में हैं. हालांकि दिनदहाड़े शराब पीकर गाड़ी चलाने पर अब उन्हे नए कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. उन पर रोड रेज और शराब पीकर गाड़ी चलाने के अलावा हिट एंड रन का केस भी दर्ज होगा. इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि FIR दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. नशे की हालत से उबरने के बाद रिटायर्ड CMO से पुलिस पूछताछ करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details