दिल्ली

delhi

Amit Shah Bihar Visit : बिहार आगमन से पहले जेडीयू ने की अमित शाह से सवालों की बौछार, सियासत गरमायी

By

Published : Jun 29, 2023, 10:45 AM IST

बिहार में अमित शाह के दौरे से पहले जेडीयू ने 12 सवालों का जवाब मांगा है. माना जा रहा है जेडीयू इन सवालों के जरिए अमित शाह पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है. अमित शाह आज मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में लखीसराय दौरे पर आ रहे हैं.

JDU National President Lalan Singh
Union Home Minister Amit Shah

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहआज पटना आ रहे हैं. उनके बिहार आने से पहले ही जेडीयू और बीजेपी आमने सामने है. सबसे ज्यादा कोई प्रहार कर रहा है तो वो हैं ललन सिंह. क्योंकि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के लोकसभा क्षेत्र में अमित शाह आज गरजने वाले हैं. ऐसे में अमित शाह को प्रेशर में लाने के लिए ललन सिंह ने सवालों की बौछार कर दी है. राजीव रंजन ने 12 सवालों के माध्यम से अमित शाह से जवाब मांगा है.

ये भी पढ़ें- Amit Shah Bihar Visit : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा आज, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

ललन सिंह का अमित शाह से सवाल: ललन सिंह ने अमित शाह से पूछा कि ''केंद्र सरकार वन नेशनव वन टैरिफ क्यों नहीं लागू कर रही है? हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार कब मिलेगा? बिहार को विशेष पैकेज, पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा कब मिलेगा? किसानों की आय कब दोगुनी होगी ? किसानों से अधिक कॉरपोरेट व्यापारियों को इतनी कर्ज माफी क्यों की जा रही है?

ईटीवी भारत GFX.

'बीजेपी इनपर चुप क्यों ?' : जनता दल यूनाइटेड ने पूछा कि दूसरी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं के अपराध पर बीजेपी क्यों चुप हो जाती है? बीजेपी नेताओं के खिलाफ सीबीआई और ईडी का केस दर्ज क्यों नहीं होता? प्रधानमंत्री बिहारियों को इतनी हीन भावना से क्यों देखते हैं? सम्राट अशोक की जयंती पर नीतीश सरकार ने राजकीय अवकाश का एलान किया. केंद्र सरकार ने ऐसा क्यों नहीं किया?

पूर्णिया हवाई अड्डे के मुद्दे पर भी घेरा: जेडीयू ने पूछा कि पूर्णिया हवाई अड्डे की शुरुआत के वादे का क्या हुआ? बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना के तहत वंचित वर्ग के छात्रों को दूर क्यों रखा जा रहा है? सेना बहाली में 25 फीसद अग्निवीर रिटायरमेंट के बाद सेना में जाएंगे लेकिन बचे हुए 75 फीसद अग्निवीरों का क्या होगा? अनुकंपा का लाभ आखिर उन्हें क्यों नहीं दिया जा रहा है?

लखीसराय में गरजेंगे अमित शाह: बता दें कि अमित शाह उनके गढ़ से जेडीयू समेत पूरे विपक्षी एकता पर निशाना साधेंगे. ऐसे में पहले ही ललन सिंह ने अमित शाह से सवाल पूछकर हमलावर तेवर दिखाए हैं. देखना है कि अमित शाह इन सवालों के बदले कौन सा सियासी तीर चलाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details