दिल्ली

delhi

Gujarat Election Result : जमालपुर खड़िया में कांग्रेस विधायक फिर जीता

By

Published : Dec 8, 2022, 7:45 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 12:50 PM IST

अहमदाबाद के जमालपुर खड़िया में कांग्रेस ने 2017 में भाजपा को हराया था, इस बार फिर कांग्रेस ने ही जीत दर्ज की है.

Gujarat Election Result
इमरान खेड़ावाला

अहमदाबाद : अहमदाबाद के जमालपुर खड़िया विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के इमरान खेड़ावाला ने फिर जीत दर्ज की है. इस बार यहां 58.24 फीसदी वोट पड़े थे. भूषण भट्ट बीजेपी की ओर से किस्मत आजमा रहे थे, जबकि आम आदमी पार्टी से हारून नागोरी मैदान में थे.

इमरान खेड़ावाला जीते

इस बार भाजपा ने अशोक भट्ट के बेटे भूषण भट्ट को टिकट दिया था. इस सीट पर मुस्लिम समुदाय का दबदबा है.

जातिगत समीकरण : जाति व्यवस्था के संदर्भ में, मुसलमान इस क्षेत्र में प्रमुख हैं. इसके अलावा, ओबीसी जाति के सदस्य सोनी, दर्जी, मोची और बुनकर भी यहां निवास करते हैं. जो लोग मध्यम वर्ग के हैं, वे मौजूद हैं, जो विशिष्ट है. अधिकांश व्यक्ति शारीरिक श्रम और अंशकालिक रोजगार पर निर्भर हैं.

पुराने रिकॉर्ड की बात करें तो यह सीट 1975 से भाजपा का गढ़ रही है. इस सीट पर अशोक भट्ट ने लगातार आठ बार जीत हासिल की थी. 2007 के बाद भूषण भट्ट ने इस सीट के लिए चुनाव लड़ा था.

पढ़ें :Gujarat Assembly Result : नतीजा जाने यहां

HP Election Result: यहां जानें रिजल्ट

उपचुनाव 2022 Live: जानें एक लोकसभा, पांच राज्यों के छह विधानसभा सीटों का रिजल्ट

Gujarat Election Result : आप के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया के खिलाफ कैबिनेट मंत्री मोरडिया

Gujarat Election Result: क्या पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे दिखा पाएंगे कमाल

Gujarat Election Result : मजूरा से मैदान में हैं गुजरात के गृह मंत्री

Gujarat Election Result : गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा जीतेंगे या फिर चौंकाने वाला आएगा परिणाम

Gujarat Election Result 2022: कांग्रेस के गढ़ अमरेली पर भाजपा की नजर

Gujarat Election Result : खंभालिया से इसुदान गढ़वी, कांग्रेस-भाजपा को मिली चुनौती

Gujarat Election Result : झगड़िया सीट पर बसावा परिवार का कितना असर

Gujarat Election Result : कांग्रेस के प्रफुल्ल तोगड़िया के खिलाफ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किशोर कनानी

Gujarat Election Result : राजकोट पश्चिम, पीएम मोदी की रह चुकी है यह सीट

Gujarat Election Result : घाटलोडिया सीट से खड़े हैं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

Gujarat Election Result : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हार्दिक पटेल पर टिकीं सबकी नजरें

Gujarat Election Result : लिंबायत सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय के

Gujarat Election Result : जयंती पटेल, गुजरात के सबसे अमीर उम्मीदवार

Last Updated : Dec 8, 2022, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details