दिल्ली

delhi

दलित लाइनमैन की पिटाई मामले ने पकड़ा तूल, सपा प्रतिनिधिमंडल पीड़ित से मिला

By

Published : Jul 10, 2023, 10:04 AM IST

सोनभद्र में दलित लाइनमैन की पिटाई का मामला गरमा गया है. बिजली विभाग ने आरोपी लाइनमैन को बर्खास्त कर दिया है. वहीं, सपा प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को पीड़ित से मुलाकात की.

सोनभद्र
सोनभद्र

सपा प्रतिनिधिमंडल दलित लाइनमैन से मिला

सोनभद्र:शाहगंज थाना क्षेत्र के बालडीह गांव में दलित लाइनमैन की पिटाई और थूककर चटवाने का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है. पुलिस ने आरोपी दूसरे लाइनमैन के खिलाफ मुकदमा शनिवार को ही दर्ज कर लिया था और उसको गिरफ्तार भी कर लिया गया. वहीं, दूसरी तरफ बिजली विभाग ने भी इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी लाइनमैन तेजबली सिंह पटेल को संविदा लाइनमैन के पद से बर्खास्त कर दिया. इस मामले में पुलिस ने भी सक्रियता दिखाते हुए पीड़ित के गांव बालडीह में फोर्स तैनात कर दी है.

मामला अब राजनीतिक रंग लेता भी दिखाई दे रहा है. इस मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह घटना एमपी के सीधी जिले की घटना से कम नहीं है. ऐसे दोषियों को देखकर भाजपा का बुलडोजर पंचर हो जाता है. वहीं, आप पार्टी के संजय सिंह का कहना है कि एक तरफ जहां भाजपा समान नागरिक संहिता की बात करती है. वहीं, भाजपा के राज में दलितों पर लगातार अत्याचार हो रहा है. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने भी लिखा है, एक तरफ जहां भाजपा रामराज की बात करती है, वहीं भाजपा के रामराज में दलितों पर अत्याचार हो रहा है. इस मामले में सपा के प्रतिनिधिमंडल ने शाहगंज के बाल्डीह गांव में पहुंचकर पंडित राजेंद्र कुमार से मुलाकात की. सपा प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित को सांत्वना के साथ-साथ हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. सपा के जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक रमेश दुबे इस प्रतिनिधिमंडल में मौजूद रहे.

बता दें कि शासन के निर्देश पर डीआईजी आरपी सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित से मुलाकात कर उसे सुरक्षा का आश्वासन दिया. इस मौके पर पीड़ित ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार से उसकी मांग है कि उस पर हमला करने वाले पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें :बलिया में कलयुगी बेटे ने पिता को पीट-पीटकर कर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details