दिल्ली

delhi

डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे का Facebook Page हैक, अश्लील पोस्ट से हड़कंप

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 7:06 AM IST

डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Deputy CM Keshav Maurya) के बेटे का Facebook Page हैकरों ने हैक कर लिया है. इस पर अश्लील पोस्ट की जा रही है. इससे हड़कंप मच गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Maurya) के बेटे योगेश मौर्या के फेसबुक पेज (Facebook Page) को साइबर हैकरों ने हैक कर लिया है. शातिरों ने डिप्टी सीएम के बेटे के एफबी पेज को न सिर्फ हैक किया बल्कि उस पेज से आपत्तिजनक पोस्ट और फ़ोटो भी अपलोड कर दिए. सोशल मीडिया में डिप्टी सीएम के बेटे के फेसबुक अकाउंट से ऐसे आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. इसके बाद डिप्टी सीएम के बेटे की तरफ से प्रयागराज के साइबर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया गया है. पुलिस केस दर्ज करने के साथ ही साइबर एक्सपर्ट की मदद से हैकरों का पता लगाने में जुट गयी है.

फेसबुक पेज.

सूबे के उप मुख्यमंन्त्री केशव प्रसाद मौर्या के बेटे को बेखौफ साइबर अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है. साइबर क्रिमिनल्स ने न सिर्फ डिप्टी सीएम के बेटे का फेसबुक पेज हैक कर लिया बल्कि उस पेज से आपत्तिजनक पोस्ट तक कर डाले. जब डिप्टी सीएम के बेटे योगेश मौर्या को जानकारी हुई कि उनके एफबी पेज से आपत्तिजनक तस्वीरों के साथ पोस्ट की गई है तो उन्होंने तत्काल पुलिस अफसरों से मामले की शिकायत की है.


डिप्टी सीएम के बेटे की तरफ से साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गई. साथ ही उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनके फेसबुक खाते से आपत्तिजनक पोस्ट करके उनकी सामाजिक और राजनीतिक छवि को खराब किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात में किसी ने यह हरकत की है जिसकी जानकारी बुधवार को उस वक्त हुई जब उनके फेसबुक अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने की जानकारी मिली. इसके बाद योगेश की तरफ से पुलिस को फेसबुक आईडी के नाम और नंबर की जानकारी के साथ लिखित शिकायत की गयी है.

पुलिस के एक्सपर्ट्स हैकरों का पता लगाने में जुटे
पुलिस ने डिप्टी सीएम के बेटे की तहरीर पर केस दर्ज कर तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी है.इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने में जुट गयी है कि कहीं इस घटना के पीछे कोई साजिश तो नहीं है जिसके जरिए डिप्टी सीएम के बेटे की राजनैतिक और सामाजिक छवि को खराब करने के साथ ही डिप्टी सीएम की छवि को भी धूमिल करने का प्रयास किया गया है. इसके साथ ही इस बात की भी आशंका है कि बिहार झारखंड के साइबर ठगों के गैंग द्वारा भी जानबूझकर तो यह हरकत नहीं की गयी है. बहरहाल पुलिस साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से डिप्टी सीएम के बेटे का अकाउंट हैक करने वाले हैकरों का पता लगाने में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details