दिल्ली

delhi

Bhopal Pregnant woman on cot राजधानी में मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीण, खाट पर लिटाकर गर्भवती को कराया नाला पार

By

Published : Aug 24, 2022, 10:25 PM IST

देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने अधिकारी, कर्मचारी और नेताओं ने जमकर सरकारी खजाने का इस्तेमाल किया, लेकिन आजादी के 75 साल बाद भी कई गांव मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जी रहे हैं. राजधानी के एक गांव में पुलिया ना होने की वजह से महिला को खाट पर से नाला पार कराया गया. Bhopal Pregnant woman on cot,

Bhopal Pregnant woman on cot
भोपाल स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव

भोपाल। एक तरफ जहां देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है. वहीं देश व प्रदेश के कई हिस्सों में लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं के लिए तरस रहा है. वर्तमान में प्रदेशवासी बाढ़ के कहर से जूझ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में रहवासियों को कई और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैरसिया के मैनापुरा गांव में ग्रामीणों ने खाट पर लिटा कर गर्भवती महिला को नाला पार कराया.

Bhopal Pregnant woman on cot

ग्रामीणों ने पार कराया नाला- बारिश के चलते जहां सभी नदी,नाले उफान पर हैं. वहीं दूसरी तरफ राजधानी भोपाल के बैरसिया ब्लॉक की ग्राम पंचायत खजूरिया कला के गांव मैनापुरा से एक वीडियो सामने आया है, जो सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं की जमीनी हकीकत बयां कर रहा है. मैनापुरा गांव में ग्रामीणों ने पाइप डालकर जुगाड़ लगाकर एक गर्भवती महिला को खाट से नाला पार कराया. राजधानी में जब यह हालत है तो पूरे मध्यप्रदेश में क्या स्थिति होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

चारपाई पर मरीज को लेकर घुटनों तक कीचड़ पार करते हैं यहां के ग्रामीण

गांव में नहीं है रोड-महिला के ससुर राधेश्याम गुर्जर ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. हमारे गांव तक रोड़ नहीं है. कच्चा रास्ता है. जिस पर बारिश में कीचड़ जमा रहता है. रास्ते में नाला है, जिसमें स्टाफ डैम का पानी तेजी से आता है. उस नाले पर पुलिया भी नहीं है, जिससे बारिश के समय बड़ी परेशानी होती है. रोड़ ओर पुलिया को लेकर ग्रामीण लगभग 20 वर्षों से शासन-प्रशासन से मांग करते आ रहे हैं लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहा है. वहीं मूसलाधार बारिश में सोमवार को महिला को प्रसव कराने के लिए नजीराबाद स्वास्थ्य केंद्र ले जाने में खासी परेशानी उठानी पड़ी. ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में एक गेट तोड़कर पाइपों का पुल बनाकर बमुश्किल से महिला को खाट पर लिटाकर नाला पार करना पड़ा. उन्होंने कहा कि अगर मौके पर ग्रामीण नहीं होते तो महिला को बचाना मुश्किल था.(Bhopal Pregnant woman on cot, bhopal lack of bridge, Pregnant woman crossed drain)

ABOUT THE AUTHOR

...view details