छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Giant Python In MCB: 11 फीट का अजगर देख लोगों के उड़े होश

By

Published : Jul 4, 2023, 11:27 PM IST

एमसीबी में विशालकाय अजगर

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले के वनांचल क्षेत्र जनकपुर में बरसात का मौसम आते ही सांपों के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है. मंगलवार की सुबह जनकपुर के अस्पताल कॉलोनी स्थित एक घर में लगभग 40 किलो वजन वाला 11 फीट का अजगर निकला. जिसने 3 खरगोशों को अपना शिकार बनाया है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर विशालकाय अजगर को जंगल में छोड़ दिया.

कच्चे मकान में मिला अजगर:मिली जानकारी के अनुसार जनकपुर के बाजार पारा में रहने वाले रजनीश ने अपने घर पर खरगोश पाल रखे थे. मंगलवार की सुबह जब वह खरगोशों को खाना देने के लिए कच्चे मकान में गया, तो उसने देखा कि वहां एक विशालकाय अजगर कुंडली मारे बैठा हुआ है. अजगर ने तीन खरगोशों को भी अपना शिकार बना लिया था. घर में इतने बड़े और विशालकाय अजगर को देखकर रजनीश के हाथ पैर फूलने लगे, जिसके बाद उसने तत्काल घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. फिर आसपास के लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद भी जनकपुर वन परिक्षेत्र का अमला लगभग 2 घंटे बाद मौके पर पहुंचा और अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.लगातार हो रही बारिश एमसीबी में सांप और अजगर का खतरा बना हुआ है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details