छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सतर्कता समिति और जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक शुरू, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे अध्यक्षता

By

Published : Sep 7, 2020, 12:58 PM IST

अनुसूचित जनजाति और उसके उत्थान और कल्याण से संबंधित विषयों पर चर्चा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया है. सीएम भूपेश बघेल मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे हैं.

Tribal Advisory Council meeting
सतर्कता समिति और जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक

रायपुर: राजधानी रायपुर में सोमवार को छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद और छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सतर्कता और मानिटरिंग समिति की ऑनलाइन बैठक शुरू हो गई है. अलग-अलग होने वाली ऑनलाइन बैठकों की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे है.

बैठक में अनुसूचित जनजाति और उसके उत्थान और कल्याण से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी. वहीं उनके उत्थान के लिए कल्याण संबंधित विषयों पर शासन को परामर्श दिया जाएगा. बैठक में परिषद के सदस्यों ने एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया. बैठक में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विधायक भी शामिल हुए है.

सांसद और विधायक शामिल

बैठक में इस समिति में सांसद और विधायक सदस्य होते हैं जो बैठक में शामिल हुए है. बैठक में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लोगों पर हो रहे अत्याचारों से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी.

बैठक का शेड्यूल

  • दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक
  • दोपहर 1 बजे से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत राज्य स्तरीय सतर्कता और मानिटरिंग समिति की बैठक का आयोजन
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बैठक
  • सांसद और विधायक शामिल

पढ़ें:कोरोना की बेकाबू स्थिति पर सीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए ये अहम निर्देश

ऑनलाइन बैठकों का दौर

कोरोना काल में लगातार ऑनलाइन बैठकों का दौर जारी है. रविवार को भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास स्थान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक ली है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की समीक्षा की. बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.

बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने दिए ये अहम निर्देश-

  • जिला स्तर पर अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने और निजी अस्पतालों में इलाज के लिए दर निर्धारण के निर्देश
  • बिना लक्षण या कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों के लिए होम आइसोलेशन
  • कोरोना मरीजों के परिजनों को प्रॉफिलैक्टिक ड्रग किट का होगा वितरण
  • होम आइसोलेशन की शर्त की गई शिथिल, अब 3 बीएचके अनिवार्य नहीं
  • राज्य में वर्तमान में कोरोना पीड़ितों के लिए 22 हजार 606 बेड रिक्त
  • कोरोना की रोकथाम के संबंध में जनजागरूकता के लिए करें व्यापक प्रचार-प्रसार
  • संक्रमण की स्थिति के अनुसार कंटेनमेंट जोन का निर्णय लेंगे कलेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details