ETV Bharat / state

कोरोना की बेकाबू स्थिति पर सीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए ये अहम निर्देश

author img

By

Published : Sep 6, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Sep 6, 2020, 11:22 PM IST

छत्तीसगढ़ में कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैठक बुलाई थी. समीक्षा बैठक में सीएम ने मरीजों के बेहतर उपचार और देखभाल के निर्देश दिए हैं.

meeting regarding corona at raipur
कोरोना पर समीक्षा बैठक

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की समीक्षा की. मुख्यमंत्री निवास में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चल रही समीक्षा बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े.

टीएस सिंहदेव,स्वास्थ्य मंत्री,छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी,जिला पंचायतों के सीईओ, नगर निगम के आयुक्तों और मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारियों से बातचीत की. बैठक में जिलेवार अस्पतालों, कोविड सेंटर और आइसोलेशन केंद्रों में उपलब्ध और ओक्यूपाइड बिस्तरों की संख्या, सिंप्टोमेटिक और एसिंप्टोमेटिक मरीजों की संख्या की जानकारी ली गई. समीक्षा बैठक में सीएम ने मरीजों के बेहतर उपचार और देखभाल के निर्देश दिए हैं.

बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने दिए ये अहम निर्देश-

  • जिला स्तर पर अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने और निजी अस्पतालों में इलाज के लिए दर निर्धारण के निर्देश
  • बिना लक्षण या कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों के लिए होम आइसोलेशन
  • कोरोना मरीजों के परिजनों को प्रॉफिलैक्टिक ड्रग किट का होगा वितरण
  • होम आइसोलेशन की शर्त की गई शिथिल, अब 3 बीएचके अनिवार्य नहीं
  • राज्य में वर्तमान में कोरोना पीड़ितों के लिए 22 हजार 606 बेड रिक्त
  • कोरोना की रोकथाम के संबंध में जनजागरूकता के लिए करें व्यापक प्रचार-प्रसार
  • संक्रमण की स्थिति के अनुसार कंटेनमेंट जोन का निर्णय लेंगे कलेक्टर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना से पीड़ितों को मदद पहुंचाने और संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी के सहयोग से उल्लेखनीय काम हुआ है. उन्होंने कहा कि कोरोना की आधी लड़ाई हम सफलतापूर्वक जीत चुके हैं. अभी संक्रमण का पीक पीरियड है. ऐसी स्थिति में हमें बिना थके, बिना रूके इस लड़ाई को जीतना है. उन्होंने उम्मीद जताई कि स्वास्थ्य और सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों के संयुक्त प्रयास से कोरोना संक्रमण पर विजय प्राप्त करने में हम जरूर सफल होंगे.

सीएम ने कही इलाज के लिए दर निर्धारण की बात

उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुरूप जिला स्तर पर स्थित निजी अस्पतालों की सेवाएं भी ली जा सकती हैं. उन्होंने निजी अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए दर का निर्धारण करने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना लक्षण और कम लक्षण वाले मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में रखकर किए जाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने इसके लिए मरीजों को प्रेरित करने के साथ ही उन्हें आवश्यक सलाह देने की बात कही.

पढ़ें-रायपुर: केंद्र की तीन सदस्यीय टीम ने किया मेकाहारा का निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे परिवार जहां एक-दो लोग यदि कोरोना पॉजीटिव पाए जाते हैं तो उस परिवार के सभी सदस्यों को यथासंभव उसके नजदीकी सम्पर्क में आने वाले लोगों को बिना कोरोना जांच के एहतियात के तौर पर प्रॉफिलैक्टिक ड्रग किट दिए जांगे और इस किट में कोरोना की रोकथाम के लिए उपलब्ध दवाओं के सेवन के साथ ही एसओपी के पालन के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया जाना चाहिए.

होम आइसोलेशन से अस्पतालों पर दबाव होगा कम

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बिना लक्षण और कम लक्षण वाले मरीजों का होम आइसोलेशन के जरिए इलाज सुनिश्चित किए जाने से अस्पतालों में दबाव कम होगा. उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के मार्गदर्शन के लिए टेलीमेडिसीन व्हाटसअप कॉलिंग के जरिए चिकित्सक, उनकी स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए उन्हें दवाओं के बारे में आवश्यक परामर्श दे सकेंगे.

मुख्यमंत्री निवास से मुख्य सचिव आरपी मंडल, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्लई, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित मुख्यमंत्री सचिवालय की उप सचिव सौम्या चौरसिया बैठक में शामिल रहीं.

Last Updated : Sep 6, 2020, 11:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.