छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Chhattisgarh में बढ़ेगी ठंड, 3 दिन के न्यूनतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट

By

Published : Dec 18, 2021, 9:09 AM IST

छत्तीसगढ़ में 18 दिसंबर से उत्तर से ठंडी और शुष्क हवा आने की संभावना है. ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में शीतलहर भी देखने को मिल सकती है. 19 से 21 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना है.

chhattisgarh weather alert today
Chhattisgarh में बढ़ेगी ठंड

रायपुर: राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों में पहले की तुलना में अब ठंड बढ़ गई है. उत्तर से आने वाली ठंडी हवा का असर भी शुरू हो गया है. इस कारण से कई जगहों पर रात के तापमान में आधा से 2 डिग्री तक की कमी आई है. शनिवार से उत्तर से ठंडी और शुष्क हवा आने की संभावना है. ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में शीतलहर भी देखने को मिल सकता है. 19 से 21 दिसंबर तक प्रदेश के कुछ स्थानों पर सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना है. कोहरा उत्तर छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना बनी हुई है. शुक्रवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 9.4 डिग्री दर्ज किया गया है.

ठंडी हवाओं का दौर शुरू

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक अभी छत्तीसगढ़ में उत्तर पूर्व से हवा आ रही है. शनिवार से प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन शुरू होने की संभावना जताई है. जिसके कारण प्रदेश में आने वाले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट की संभावना भी जताई है. मौसम जानकारों का यह भी कहना है कि 19 से 21 दिसंबर तक उत्तर छत्तीसगढ़ में सुबह के समय कोहरा रहने की भी संभावना बनी हुई है.

North East से हवा आने के कारण बस्तर में लुढ़का तीन डिग्री पारा, उत्तरी छत्तीसगढ़ में हल्की ठंड

बिलासपुर संभाग में ठंड का असर

सरगुजा संभाग के अंबिकापुर और जसपुर के इलाके में अन्य जगहों की तुलना में ठंड बढ़ी है. बस्तर जिले के भी कुछ जगहों पर पहले की तुलना में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. इसी तरह बिलासपुर संभाग के जांजगीर, कोरबा और रायगढ़ जैसे जिलों में भी अच्छी ठंड देखने को मिल रही है. इसके साथ ही दुर्ग और रायपुर संभाग के कुछ जगहों पर अच्छी ठंड पड़ने के साथ ही हल्का कोहरा भी देखने को मिल रहा है.

प्रमुख शहरों का तापमान

शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान (Raipur maximum temperature) 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री इसी तरह राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details