छत्तीसगढ़

chhattisgarh

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का छत्तीसगढ़ दौरा, नवागढ़, बेरला और वैशाली नगर में करेंगे चुनाव प्रचार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 15, 2023, 11:43 AM IST

Anurag Thakur in Chhattisgarh केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं. बीजेपी के स्टार प्रचारक अनुराग ठाकुर आज नवागढ़, बेरला और वैशाली नगर भिलाई में चुनावी प्रचार करेंगे. बता दें कि आज प्रदेश में दूसरे चरण के चुनावी प्रचार का आखिरी दिन है. CG Assembly Election 2023

Anurag Thakur in Chhattisgarh
अनुराग ठाकुर का छत्तीसगढ़ दौरा

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के चुनावी प्रचार का आज आखिरी दिन है. आज शाम 5 बजे के बाद दूसरे चरण की 70 सीटों पर चुनाव प्रचार थम जायेगा. जिसे देखते हुए बीजेपी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में बीजेपी के स्टार प्रचारक अनुराग ठाकुर आज नवागढ़, बेरला और वैशाली नगर भिलाई में चुनावी प्रचार करेंगे.

अनुराग ठाकुर नवागढ़ में करेंगे जनसभा: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं. सबसे पहले अनुराग ठाकुर नवागढ़ पहुंचेंगे. जहां बीजेपी द्वारा आयोजित जनसभा को वे संबोधित करेंगे. जिसके बाद अनुराग ठाकुर बेरला में चुनावी जनसभा करेंगे. उसके बाद उनका काफिला भिलाई के वैशाली नगर पहुंचेगा. जहां अनुराग ठाकुर पहले जनसभा में शामिल होंगे. उसके बाद वैशाली नगर में रैली भी निकालेंगे, जो शहर की गलियों से होकर गुजरेगी.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन करेंगे धुआंधार रैली
सिंहदेव के गढ़ में गरजेंगे जेपी नड्डा, चुनाव प्रचार थमने से पहले आ रहे छत्तीसगढ़
राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा, बेमेतरा और बलौदाबाजार में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

17 नवंबर को सुबह 8 बजे से वोटिंग: दूसरे फेज में मतदाता सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाल सकेंगे. लेकिन बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से तीन बजे तक वोटिंग होगी. इन मतदान केंद्रों में कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली के मतदान केंद्र शामिल हैं. इनके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के बाकी सभी मतदान केंद्रों में 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सवेरे 08 बजे से शाम 05 बजे तक वोट डाले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details