ETV Bharat / state

राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा, बेमेतरा और बलौदाबाजार में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 15, 2023, 9:14 AM IST

Updated : Nov 15, 2023, 11:52 AM IST

Rahul Gandhi Chhattisgarh Visit
छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी

Rahul Gandhi Chhattisgarh Visit छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन हैं. प्रदेश के 70 सीटों पर आज शाम 5 बजे से चुनावी सोरगुल थम जाएगा. जिसे देखते हुए कांग्रेस ने राहुल गांधी को प्रचार के लिए चुनावी मैदान में उतारा है. आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. CG Assembly Election 2023

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होने हैं. चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक आज छत्तीसगढ़ में प्रचार का आखिरी दिन है. इसलिए सभी राजनीतिक दलों के पास चुनाव प्रचार के लिए आज शाम 5 बजे तक का ही समय है. जिसे देखते हुए चुनाव प्रचार करने कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. राहुल गांधी आज बेमेतरा और बलौदाबाजार के चुनावी सभा में शामिल होंगे.

छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की धुआंधार रैली: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं. राहुल गांधी 12 बजे रायपुर एयरपोर्ट आयेंगे. जिसके बाद राहुल गांधी बेमेतरा के लिए रवाना होंगे. करीब 1 बजे राहुल गांधी बेमेतरा पहुंचेंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों और घोषणाओं को दोहराते हुए जनता से कांग्रेस को वोट करने की अपील करेंगे.

बलौदाबाजार में चुनावी सभा को करंगे संबोधित: बेमेतरा के आम सभा के बाद राहुल गांधी दोपहर 2.50 बजे बलौदाबाजार स्टेडियम ग्राउंड पहुंचेंगे. जहां कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित आमसभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे. यहां से राहुल वापस राजधानी रायपुर लौटेंगे और शाम को 4.30 बजे माना विमानतल से वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार चरम पर, आज थमेगा चुनावी शोर, डोर टू डोर कैंपेन में जुटेंगे प्रत्याशी
पीएम मोदी सबसे बड़े झूठे, महादेव एप कांड में है बीजेपी की मिलीभगत: सीएम भूपेश बघेल
रायपुर में प्रियंका गांधी के रोड शो का जबरदस्त स्वागत, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका को भेंट किया गदा

17 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरु होगी वोटिंग: दूसरे फेज में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू होगी.शाम पांच बजे मतदाता वोट डाल सकेंगे.बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे से वोटिंग होगी. कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. इनके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के सभी मतदान केंद्रों में 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे.

Last Updated :Nov 15, 2023, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.