छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Bhupesh Cabinet Meeting: भूपेश कैबिनेट की बैठक आज, इन बड़े मुद्दों पर सरकार ले सकती है बड़ा निर्णय

By

Published : Jul 10, 2023, 9:08 PM IST

Updated : Jul 12, 2023, 6:53 AM IST

Bhupesh Cabinet Meeting आज भूपेश कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में भूपेश सरकार कई विधेयकों और बड़े मुद्दों पर बड़ा निर्णय ले सकती है. विधानसभा चुनाव 2023 से भी इसे जोड़कर देखा जा रहा है.

Bhupesh Cabinet Meetingn today
भूपेश कैबिनेट की बैठक आज

रायपुर:आज सीएम निवास में भूपेश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई हैं. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं. बैठक में सीएम बघेल, डीप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित सभी मंत्रीमंडल के सभी सदस्य शामिल होंगे. इसके पहले 6 जुलाई को भी भूपेश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी, जिसमें कर्मचारियों को 5 फीसद डीए बढ़ाने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे.

कई विधेयकों को दी जा सकती है मंजूरी:बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा की जा सकती है. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार बड़ा निर्णय ले सकती है. भारतीय स्टांप अधिनियम राज्य के मुताबिक संशोधन विधेयक को भी मंजूरी दी जा सकती है. साथ ही संविदा कर्मियों के नियमितीकरण पर भी सैद्धांतिक निर्णय लिया जा सकता है.

CM Baghel Taunt Raman Singh: सीएम बघेल और रमन सिंह के बीच जंग की तीसरी कसम, 'सजन रे झूठ मत बोलो' के बहाने करारा तंज
CM Baghel Retaliates On PM Modi: पीएम मोदी के हमले पर सीएम बघेल का पलटवार, पीएम के छत्तीसगढ़ में आते ही झूठ की बयार बहने लगी, सिंहदेव ने भी पीएम पर किया अटैक
Raman Singh attacked Baghel: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को 7600 करोड़ की सौगात दी, कांग्रेस ने टीएस सिंहदेव को झुनझुना पकड़ाया: डॉ रमन सिंह

स्टांप एक्ट पर होगी चर्चा:इसके अलावा अंग्रेजों के जमाने में बनाया गया स्टांप एक्ट भी छत्तीसगढ़ में चल रहा है.अब इसे राज्य सरकार बदलने जा रही है. स्टांप एक्ट 1892 के संशोधन के लिए हाल ही में हुई कैबिनेट में फैसला आ गया है. विधानसभा के मानसून सत्र में विधेयक पर चर्चा होगी.

आंदोलन का असर चुनाव पर:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने हैं. इस बीच प्रदेश सरकार के खिलाफ कई संगठन विरोध प्रदर्शन कर रही है. इन विरोधों का असर चुनाव पर पड़ सकता है. क्योंकि कई संगठन सरकार को चुनाव के दौरान अंजाम भुगतने की भी चेतावनी दे रही है. ऐसे में प्रदेश सरकार चुनाव से पहले होने वाले बैठकों में बड़ा निर्णय ले सकती है.

Last Updated : Jul 12, 2023, 6:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details