ETV Bharat / bharat

CM Baghel Retaliates On PM Modi: पीएम मोदी के हमले पर सीएम बघेल का पलटवार, पीएम के छत्तीसगढ़ में आते ही झूठ की बयार बहने लगी, सिंहदेव ने भी पीएम पर किया अटैक

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 5:43 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 6:12 AM IST

CM Baghel Retaliates On PM Modi छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. पीएम नरेंद्र मोदी के रायपुर दौरे के साथ ही छत्तीसगढ़ में बीजेपी का चुनावी अभियान शुरू हो गया. पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को हजारो करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. तो कांग्रेस पर कई हमले किए. कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया. इन हमलों सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर पलटवार किया है. बघेल ने कहा कि पीएम के छत्तीसगढ़ में आते ही झूठ की बयार बहने लगी. सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ में रमन राज के 15 साल के आधार पर बीजेपी पर निशाना साधा. इस हमले में टीएस सिंहदेव ने भी सीएम बघेल का साथ दिया. Baghel Says Lie Started With PM Visit

CM Baghel Retaliates On PM Modi
पीएम मोदी के हमलों पर सीएम बघेल का पलटवार

पीएम मोदी के हमले पर सीएम बघेल का पलटवार

रायपुर: पीएम मोदी की तरफ से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पर गंगाजल लेकर झूठी कसम खाने और भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार कांग्रेस की सबसे बड़ी विचारधारा थी, और सबसे पुरानी पार्टी इसके बिना सांस नहीं ले सकती.इन आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सीएम बघेल पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.

सीएम बघेल ने पीएम मोदी के कांग्रेस को लेकर किए गए सभी दावों का खंडन किया है. पीएम मोदी के आरोपों पर सीएम बघेल ने ट्वीट कर अपना पक्ष रखा और करारा पलटवार किया है.

मोदी जी आपके आते ही झूठ की लहरें छत्तीसगढ़ में बहने लगी. राज्य के भाजपा नेता किसानों को गुमराह कर रहे हैं कि धान की खरीदी केंद्र के पैसे से की गई है. आप प्रधानमंत्री हैं, आप सच्चाई जानते हैं, लेकिन आपने भी झूठ बोला. किसानों के नाम पर सबसे बड़ा झूठ है कि राज्य में खरीदे गए धान का 80 प्रतिशत हिस्सा केंद्र स्वीकार करता है.-सीएम भूपेश बघेल

  • आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी मोदी जी.

    प्रदेश भाजपा के नेता लगातार किसानों को गुमराह कर रहे थे कि धान खरीदी केंद्र के पैसों से होती है. आप प्रधानमंत्री हैं, आपको तो सच पता है, लेकिन आप भी झूठ बोल गए.

    यह किसानों के नाम पर सबसे बड़ा झूठ है कि केंद्र राज्य के धान उपार्जन का 80…

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 7, 2023
" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बघेल ने गंगाजल की झूठी कसम वाले आरोपों का किया खंडन: भूपेश बघेल ने आगे ट्वीट मे लिखा कि "अगर राज्यों में धान खरीदी में आपकी सरकार की भूमिका इतनी बड़ी है, तो आपके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में किसान 1,000-1,200 रुपये प्रति क्विंटल पर धान बेचने को क्यों मजबूर हैं, मोदी जी. प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ में भाजपा नेताओं द्वारा गलत जानकारी दी गई है. छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा जानता है कि हमने गंगाजल की शपथ ली थी कि (2018 में सरकार बनने के) 10 दिन के भीतर किसानों की कर्जमाफी का वादा पूरा करेंगे और हमने दो घंटे के भीतर यह कर दिखाया"

गंगाजल को लेकर बीजेपी ने फर्जी बातें फैलाई थी: गंगा मां की कसम वाले आरोप पर सीएम बघेल ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि" बीजेपी के लोगों ने फर्जी लेटर पैड छपवाए थे. उन्होंने शैलेश नितिन त्रिवेदी का और सिग्नेचर फर्जी तैयार किया था और गिरीश देवांगन का फर्जी लेटर पैड बनाया. उन्होंने कहा धान खरीदी 2500 में नहीं होगी और ऋण माफी नहीं होगी. इस झूठ को बराबर चुनाव तक चलाते रहें. यह उन्होंने प्रचारित किया था जिसके खंडन में हमारे कांग्रेस जनों ने गंगाजल हाथ में लेकर कहा था कि, हम ऋण माफी भी करेंगे और 2500 क्विंटल में धान भी खरीदेंगे. यह बात हम लोगों ने कही थी आज प्रधानमंत्री उसके बारे में भी झूठ बोल कर चले गए."

किसानों को याद है कि भाजपा ने धान खरीद में 2100 रुपये प्रति क्विंटल और उनके लिए बोनस का वादा कभी पूरा नहीं किया. कोई भी छत्तीसगढ़ के किसानों को गुमराह नहीं कर सकता है.- सीएम भूपेश बघेल

रमन राज के बहाने सीएम बघेल का पीएम पर निशाना: सीएम भूपेश बघेल पीएम मोदी के आरोपों पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि" पीएम आदिवासियों की बात कर रहे थे. 15 साल रमन सिंह को छत्तीसगढ़ में शासन के लिए मिला. लेकिन आरबीआई की रिपोर्ट 2018 में जारी हुई. उसमें सबसे ज्यादा गरीबी देश में छत्तीसगढ़ में थी. छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा कुपोषण था. सबसे ज्यादा एनीमिया से पीड़ित महिलाएं छत्तीसगढ़ में थी. इसको दूर करने का काम हम लोग कर रहे हैं. आज लोगों को गरीबी से ऊपर उठा रहे हैं. चाहे किसान, मजदूर, महिलाएं हो. सभी को गरीबी से ऊपर उठाने का काम किया जा रहा है. मोदी जी केवल झूठ बोलकर गए हैं. पहले हम लोग दूर से सुनते थे प्रधानमंत्री को झूठ बोलते हैं. 15-15 लाख दूंगा 2 करोड़ लोगों को रोजगार दूंगा. वह मिला नहीं. अब वह छत्तीसगढ़ में भी माता कौशल्या के नगरी में आकर झूठ परोस कर गए हैं.

छत्तीसगढ़ के विकास के बीच पंजा आ गया पर छिड़ी राजनीति: पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में पंजा आड़े आ गया. इस मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि"कांग्रेस लोगों को अधिकार संपन्न बनाती है. रमन सिंह के राज में खेती का रकबा घट गया , किसानों का रकबा घट गया था. वह आत्महत्या कर रहे थे हमारे शासनकाल में रकबा भी बढ़ा. किसानों की संख्या भी बढ़ी है और खरीदी का भी उत्पादन भी बढ़ा है. रमन सिंह लूटने का काम कर रहे थे. यह लोग बताएं नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चौकसी, अदानी को 20 हज़ार करोड़ का सवाल राहुल गांधी पूछते हैं. ये लोग उनको रोकने की कोशिश करते हैं. पूरे हिंदुस्तान को दो लोगों के हाथ में बेचने का काम यह लोग कर रहे हैं. दो लोग बेच रहे, दोनों खरीद रहे हैं."

टीएस सिंहदेव ने भी पीएम मोदी पर हमला किया: पीएम मोदी के आरोपों पर टीएस सिंहदेव ने भी हमला बोला है. सिंहदेव ने कहा कि" कोई संस्था या संगठन कैसे भ्रष्ट हो सकती है. कोई व्यक्ति भ्रष्ट हो सकता है. छत्तीसगढ़ में जब पीडीएस घोटाला हुआ. तब उसकी जांच क्यों नहीं हुई. यह पार्टी पर एकतरफा हमला किया गया है. हम लोगों के कल्याण के लिए काम करते हैं. इस हम जारी रखेंगे.

बीजेपी पर राहुल गांधी को परेशान करने का आरोप: मोदी सरनेम पर राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली. इस मामले में रायपुर में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के कई बड़े नेता और पीसीसी चीफ मौजूद थे. सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी इस विरोध प्रदर्शन में मौजूद थे. सीएम बघेल ने मोदी सरकार पर राहुल गांधी के खिलाफ और गांधी परिवार के खिलाफ साजिश का आरोप लगाया है.

पीएम मोदी ने रायपुर में क्या कहा ?: रायपुर में बीजेपी की संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि" कांग्रेस ने हाथ में गंगाजल लेकर सरकार बनने के 10 दिनों के अंदर शराबबंदी करने का वादा किया था. इसके साथ ही उन्होंने अन्य वादों को पूरा करने की कसमें खाई थी. जिसे पूरा करने में कांग्रेस विफल रही. राज्य में खरीदे जाने वाले धान का 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सा केंद्र का है. पिछले नौ वर्षों में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने धान किसानों को 1 लाख करोड़ से अधिक दिए हैं. कांग्रेस ने राज्य के विकास को रोकने का काम किया है और भ्रष्टाचार में शामिल है"

PM Modi Targets Congress In Raipur: छत्तीसगढ़ के रण से पीएम मोदी का कांग्रेस पर प्रहार, बदलबो बदलबो का दिया नारा, कांग्रेस को करप्शन का मॉडल बताया
पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, 7600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, बीजेपी के लिए किया चुनावी शंखनाद
PM Modi Accuses Congress : "कांग्रेस ने खाई मां गंगा की झूठी कसम, ये पाप कांग्रेस ही कर सकती है"

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार का रायपुर में छत्तीसगढ़ को 7600 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है. इसके तहत आठ प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है. पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में करीब 4 साल बाद किसी रैली को संबोधित किया.

Last Updated :Jul 8, 2023, 6:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.