छत्तीसगढ़

chhattisgarh

MCB NEWS: मनेंद्रगढ़ के बहरासी में लकड़ी से लदा ट्रक जब्त

By

Published : Jan 8, 2023, 11:32 PM IST

वनांचल क्षेत्र बहरासी के जंगलों में वन माफिया सक्रिय हैं. Forest mafia active in Bahrasi forests इन जंगलों में वन माफिया पेड़ों की अंधा धुंध कटाई कर रहे हैं. वन विभाग अंकुश नहीं लग पा रहा है. मनेंद्रगढ़ के वन मंडल के बहरासी क्षेत्र में शनिवार की रात को राजस्व विभाग के अधिकारियों ने अवैध लकड़ियों से लदा एक ट्रक को जब्त किया. प्रशासन की टीम आते देख ट्रक में मौजूद तीन से चार लोग मौके से फरार हो गए. लकड़ी से लदे ट्रक को एसडीएम ने वन विभाग के एसडीओ को सौंपा.

Bahrasi forest range
बहरासी में लकड़ी से लदा ट्रक जब्त

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: बहरासी वन परिक्षेत्र में शेरी से जोलगी जाने वाले रास्ते पर भूमका डोल के पास अवैध रूप से लकड़ी काटने और उसका परिवहन किए जाने की शिकायत अधिकारियों को मिल रही थी. अनुविभागीय अधिकारी मूलचंद चोपड़ा, तहसीलदार शशिकांत तिवारी रविवार सुबह 3 बजे क्षेत्र के गश्त पर निकले थे. इस दौरान भूमका डोल में लकड़ियों से लदा एक ट्रक सड़क पर खड़ा दिखाई दिया. Truck loaded with wood seized in Bahrasi संदेह के आधार खड़े ट्रक को देखकर अधिकारी जैसे उसके पास गए. वहां मौजूद तीन चार लोग मौके से भागने लगे. इसके बाद भरतपुर एसडीएम मूलचंद चोपड़ा ने वन विभाग के एसडीओ पैकरा को बुलाकर ट्रक को उनके सुपुर्द कर मामले की जांच के निर्देश दिए.

वन अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई: इस मामले में भरतपुर एसडीएम मूलचंद चोपड़ा का कहना है कि "मामले की अभी जांच पड़ताल की जा रही है जो भी तत्व सामने आएगा. इसके बाद ही कुछ बता पाएंगे. यदि लकड़ियां अवैध पाई जाती हैं. वन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी . जिस ट्रक को राजस्व अमले ने जब्त किया है, उसमें यूकेलिप्टस की लकड़ी ऊपर लदी दिखाई पड़ रही है, लेकिन ट्रक खोलकर पूरी जांच की जाएगी. पूरी जांच पड़ताल के बाद इस बारे में हम बता पाएंगे."

यह भी पढ़ें:सुकमा में पुष्पा स्टाइल में सागौन लकड़ी की तस्करी, तीन आरोपी गिरफ्तार

वन विभाग की लापरवाही: इसके पहले भी कई बार अवैध रूप से इमारती लकड़ियों का परिवहन करते हुए वाहनों को जब्त किया गया है. लेकिन वन अमले की मिलीभगत के चलते लकड़ियों का अवैध परिवहन जारी है. लोगों का आरोप है कि रात के अंधेरे में वन विभाग की मिलीभगत से बेशकीमती लकड़ियों को मध्य प्रदेश ले जाया जाता है. इसकी पुष्टि इस बात से भी होती है कि अभी कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश के व्योहारी में अवैध लकड़ियों से भरा एक ट्रक जब्त किया गया है. इसमें वन मंडल मनेंद्रगढ़ से काट कर ले जाई जा रही लकड़ियां बरामद की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details