छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Ramdayal Uike Caught With Cash भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके की बढ़ी मुसीबत, पुलिस ने साढ़े 11 लाख रुपये के साथ पकड़ा, वोट के बदले नोट बांटने का आरोप

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 16, 2023, 11:57 AM IST

Updated : Nov 16, 2023, 12:24 PM IST

Ramdayal Uike Caught With Cash पाली तानाखार विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके की मुश्किलें चुनाव से एक दिन पहले बढ़ सकती है. देर रात 1 बजे पुलिस ने उन्हें गांव में भारी भरकम कैश के साथ पकड़ा है.

Ramdayal Uike Caught With Cash
रामदयाल उइके पर वोट के बदले नोट बांटने का आरोप

रामदयाल उइके पर वोट के बदले नोट बांटने का आरोप

कोरबा: पाली तानाखार विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके को देर रात पुलिस ने साढ़े 11 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा है. रामदयाल पर वोट के बदले नोट बांटने का आरोप है. पसान पुलिस को सूचना मिली थी कि रामदयाल गांव में घूम घूम कर नोट बांट रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. रामदयाल खुद मौके पर मौजूद थे. उनके कार्यकर्ता और करीबियों के साथ उन्हें रंगे हाथ नोटों के साथ पकड़ा गया है.

गोंगपा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी सूचना:भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके पसान क्षेत्र के ग्राम मुकुआ अमलडीहा में ग्रामीणों से वोट हासिल करने के लिए रात के वक्त पहुंचे थे. इस दौरान पसान पुलिस को सूचना मिली कि ग्रामीणों को नोट बांटे जा रहे हैं. रात 1 बजे रामदयाल अपनी गाड़ी से गांव पहुंचे हुए थे. इस बारे में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं को पता चला. गोंगपा कार्यकर्ता बिना देर किए मौके पर पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी को घेर लिया. उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

Second Phase Of CG Election: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर घमासान, एक क्लिक में जानिए पूरा समीकरण
छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी नेताओं ने झोंकी पूरी ताकत, महादेव सट्टा ऐप को लेकर बघेल पर साधा निशाना
Chhattisgarh Congress Accused BJP छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भाजपा नेताओं को दी बड़ी चेतावनी ! जानिए क्या है मामला

गाड़ी की चेकिंग में मिले साढ़े 11 लाख रुपये: पसान थाना प्रभारी और प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कंवर ने बताया "रात 1 बजे सूचना मिली थी कि भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके गांव में नोट बांट रहे हैं. हम मौके पर पहुंचे उनकी गाड़ी से 11.50 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. रामदयाल खुद मौके पर मौजूद थे. साथ में उनके कार्यकर्ता भी थे. ग्रामीण और गोंगपा के कार्यकर्ता उनकी गाड़ी को घेरे हुए थे. उन्हीं से हमें सूचना मिली थी. पैसे जब्त करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पाली तानाखार विधानसभा में 17 नवंबर को चुनाव:रामदयाल उइके पालीतानाखार विधानसभा से ही तीन बार विधायक रह चुके हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में वह भाजपा की टिकट पर चुनाव हार गए थे इस बार फिर से भाजपा ने उन्हें मैदान में उतारा है. इस सीट पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का भी अच्छा खासा वर्चस्व है. यहां भाजपा, कांग्रेस और गोंगपा में त्रिकोणी य मुकाबला है. 17 नवंबर को इसी सीट पर चुनाव होना है. 3 दिसंबर को मतगणना होगी.

Last Updated :Nov 16, 2023, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details