छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Korba Crime News : हनुमान मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, चांदी की छत्र के टुकड़े करके बेचने का बनाया था प्लान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 6, 2023, 5:59 PM IST

Korba Crime News कटघोरा थाना क्षेत्र के राधासागर बांध के पास हनुमान मंदिर में चोरी मामले में दो चोर गिरफ्तार हुए हैं. दोनों ने हनुमान की मूर्ति के ऊपर लगे चांदी की छत्र को चुराया था.पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरों की गिरफ्तारी की है.Accused of theft in Hanuman temple arrested

Accused of theft in Hanuman temple arrested
हनुमान मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

कोरबा : कटघोरा थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.जिन्होंने चोरी के बाद माल को टुकड़ों में बेचने की योजना बनाई थी.इस योजना में चोर सफल हो पाते इससे पहले ही पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. आरोपियों को माल समेत गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है.

कब हुई थी मूर्ति चोरी ? :ये चोरी राधासागर तालाब के किनारे स्थित हनुमान मंदिर में की गई थी. तीन अक्टूबर की रात मंदिर का ताला तोड़कर हनुमान की मूर्ति के ऊपर लगे चांदी के छत्र को चोरों ने चुराया था.जिसकी शिकायत कटघोरा थाने में दर्ज कराई गई थी.पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद आरोपियों को तलाश शुरु की.

चोरों ने हनुमान मंदिर के चांदी के छत्र के किए टुकड़े

कैसे पकड़ाए आरोपी ? : पुलिस ने चोरी को लेकर इलाके में अपने मुखबिर अलर्ट किए.जिसमें पुलिस को अहम सूचना मिली.पुलिस को पता चला कि कुछ लोग चांदी का सामान टुकड़ों में बेचने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद जाल बिछाया और आरोपियों को पकड़ लिया.

''पुलिस टीम गठित कर आरोपियो को पकड़ा गया है.जिनके कब्जे से चोरी गई चांदी की छत्र के टुकड़ों को जब्त कर गिरफ्तारी की गई है.''- तेजकुमार यादव, टीआई कटघोरा थाना

Gauthan Scam In Chhattisgarh: चारा घोटाला से भी बड़ा छत्तीसगढ़ का गौठान घोटाला !, अरुण साव ने की सीबीआई जांच की मांग
Rajnandgaon News: राजनांदगांव में आक्रोशित ग्रामीणों के घेराव के बाद पुलिस ने युवक को छोड़ा

कौन हैं आरोपी ? : पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम सुनील रात्रे और तरुण कुमार राठौर हैं. दोनों आरोपी कटघोरा क्षेत्र के ही निवासी हैं.चोरी होने के बाद गिरधारी अग्रवाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को माल समेत पकड़कर जेल भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details