छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ऑनलाइन साइट से मंगवाया था चाकू छुरी अब थाने में कटेगा चक्कर

By

Published : May 17, 2022, 7:56 PM IST

Knife knife was ordered from online site now the affair will be cut in the police station
ऑनलाइन साइट से मंगवाया था चाकू छुरी अब थाने में कटेगा चक्कर

जशपुर पुलिस ने ऑनलाइन साइट से धारदार हथियार मंगवाने वालों पर नकेल कसी (Jashpur police confiscated weapons) है. पुलिस ने टीमें बनाकर ऐसे लोगों की शिनाख्त की जिन्होंने घातक हथियार खरीदें थे.

जशपुर :पुलिस ने जिले में अपराधों की रोकथाम एवं ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से मंगाए गए धारदार हथियार चाकू छुरी सहित दूसरे अपराध में इस्तेमाल में होने वाले सामानों को जब्त किया (Jashpur police confiscated weapons) है. पुलिस ने ऑनलाइन माध्यम से मंगवाए गए हथियारों को ट्रैक करने के लिए एक टीम का गठन किया है. पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने बताया कि ''बीते कुछ समय से जिले में भारी मात्रा में आनलाइन शापिंग साइट से धारदार चाकू और घातक हथियार खरीदे जाने की जानकारी मिल रही थी. 2019 से 2021 के बीच जिले भर से ऑनलाइन वेबसाइट्स से 349 लोगों ने चाकू,छुरी,कटार सहित कई हथियार खरीदे थे. इन हथियारों को जब्त करने के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय की निगरानी में चार विशेष टीम का गठन किया गया था.''

कहां से कितने हथियार बरामद :जशपुर अनुभाग की टीम ने 69 नग, कुनकुरी अनुविभाग की टीम ने 54, पत्थलगांव अनुविभाग ने 55 और बगीचा अनुविभाग की टीम ने 26 नग,चाकू छुरी जब्त की है. जिसकी कुल सख्या 204 है. एसपी ने बताया कि ''जब्त किए गए इन धारदार हथियारों का भौतिक सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है. इसमें चाकू और छुरियों के क्रेताओं के उद्देश्यों की छानबीन की जा रही है.''

ऑनलाइन साइट से मंगवाया था चाकू छुरी अब थाने में कटेगा चक्कर

ये भी पढ़ें :जशपुर: भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ बिचौलिया गिरफ्तार

पुलिस ने की है अपील : पुलिस प्रशासन आनलाइन शापिंग साइट से पत्राचार कर रही है. एसपी ने आमजन से अपील की ( Jashpur Police appeal to the public) है कि ''इस तरह के हथियारों की खरीदी करने से बचें. यह आर्म्स एक्ट की श्रेणी में आता है. साथ ही साथ यदि कोई ऐसे हथियार खरीद रहा है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें. इससे अपराध रोकने में पुलिस प्रशासन को मदद मिलेगी.'' प्रेस कांफ्रेंस में एसपी राजेश अग्रवाल ने इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए चारों अनुविभाग की टीमों में शामिल अधिकारियों और जवानों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details