छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ युवा ईसाई मंच निकालेगी राजधानी तक यात्रा

By

Published : Jan 9, 2023, 10:46 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

Youth Christian Forum will travel to capital RAIPUR
युवा ईसाई मंच ने निकाली यात्रा

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर उपजे विवाद के बाद बस्तर में माहौल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है.Chhattisgarh Yuva Christian Manch to travel raipur 4 दिन पहले ही नारायणपुर की घटना को लेकर बस्तर के छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने बस्तर बंद बुलाया था और भाजपा ने भी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.narayanpur news update वहीं अब छत्तीसगढ़ युवा ईसाई मंच नारायणपुर के घटना के विरोध में और बस्तर में शांति के लिए 10 जनवरी को जगदलपुर से रायपुर तक 300 किलोमीटर की यात्रा निकाल रही है.

युवा ईसाई मंच करेगी राजधानी यात्रा

बस्तर:यह यात्रा पैदल होगी या मोटरसाइकिल में यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.Chhattisgarh Yuva Christian Manch to travel raipur इस यात्रा के माध्यम से नारायणपुर में हुए विशेष समुदाय के लोगों पर हमला करने उनके घरों को तोड़फोड़ करने और गिरजाघरों को तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उन्हें न्याय दिलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे. conversion issue narayanpur इस रैली में बस्तर संभाग के करीब 200 से 300 युवा मौजूद रहेंगे. narayanpur news update शहर के लालबाग से यह रैली निकाली जाएगी. रैली का मुख्य उद्देश बस्तर में शांति का माहौल स्थापित करना है और जिन लोगों ने विशेष समुदाय के लोगों से गलत किया है. उन्हें सजा दिलाना है.

"स्वेच्छा से मतांतण कर रहे लोगों पर हो रहा अत्याचार:"छत्तीसगढ़ युवा ईसाई मंच के संस्थापक नरेंद्र भवानी ने बताया कि "बस्तर में शांत माहौल को कुछ लोग बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. Chhattisgarh Yuva Christian Manch to travel raipur साथ ही भारत के संविधान में दिए गए. अधिकारों के तहत अपनी स्वेच्छा से मतांतरण करने वाले लोगों पर बस्तर समेत छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में अत्याचार किया जा रहा है. उनके घरों को तोड़ा जा रहा हैं.conversion issue narayanpur उनसे हिंसक मारपीट की जा रही है. साथ ही गिरजा घरों को तोड़ा जा रहा है.narayanpur news update धर्म के नाम पर अराजकता फैलाई जा रही है. जिसके शिकार विशेष समुदाय के लोग हो रहे हैं, नारायणपुर में हुई घटना में विशेष समुदाय के लोगों से बुरी तरह से मारपीट की गई है."

यह भी पढ़ें: Bastar News: बस्तर में बेहतर कनेक्टिविटी पर जोर, धर्माबेड़ा सतसपुर के बीच इंद्रावती नदी पर बनेगा पुल

"300 किलोमीटर की यात्रा निकाली जा रही है":नरेंद्र भवानी ने बताया कि "यहां तक कि कई लोग अपनी जान बचाने जंगलो में छुपे हुए थे. लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने ना तो पीड़ित के तरफ से एफआईआर दर्ज किया और ना ही मारपीट करने वाले लोगों पर घटना के बाद अब तक कोई कार्रवाई की है.Chhattisgarh Yuva Christian Manch to travel raipur इन पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ही 300 किलोमीटर की यात्रा निकाली जा रही है.conversion issue narayanpur छत्तीसगढ़ युवा ईसाई मंच की ओर से रैली निकाली जा रही है.narayanpur news update इस रैली का नाम शांति रैली रखा गया है. अपने कई मांगों को लेकर युवा ईसाई मंच प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 10 जनवरी को ज्ञापन सौंपेगी."

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details