छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जगदलपुर : 21 नए कोरोना मरीज, गिरफ्तार आरोपी भी निकला संक्रमित

By

Published : Jul 27, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर में 21 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इनमें एक संक्रमित व्यक्ति मेडिकल स्टाफ का है. एक गिरफ्तार आरोपी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है.

accused-found-corona-positive-in-bastar
गिरफ्तार आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव

जगदलपुर : जिले में रविवार की रात 21 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इनमें से 14 मरीज तोकापाल क्वॉरेंटाइन सेंटर के हैं. 3 लोग जगदलपुर शहर से और 4 मरीज आड़ावाल क्वॉरेंटाइन सेंटर के हैं. जगदलपुर शहर से मिले 3 मरीजों में एक मरीज जुआ एक्ट का आरोपी है और 2 दिन पहले ही उसे पुलिस ने जुआ खेलते गिरफ्तार किया था. आरोपी को जेल भेजने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे जेल से डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में हुए कोरोना टेस्ट में युवक के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हुई.

जगदलपुर में 21 नए कोरोना मरीज

इस सूचना के बाद पुलिस अमले में हड़कंप मच गया है. दरअसल जुआ एक्ट में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पहले परपा थाना और उसके बाद बोधघाट थाना लाया गया था. इस दौरान संक्रमित मरीज के साथ अन्य आरोपी और कुछ पुलिस के स्टाफ भी मौजूद थे. इधर देर रात युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बस्तर एसपी ने एहतिहात के तौर पर दोनों ही थाने के स्टाफ की सूची मंगाई और सभी की कोरोना जांच कराने की बात कही.

पढ़ें : COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में मरीजों की संख्या में इजाफा, बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउ

सील होंगे थाने!

बताया जा रहा है कि अगर पुलिस स्टाफ से किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसके बाद दोनों ही थाने को सील किया जाएगा. फिलहाल दोनों थाने के स्टाफ की सूची तैयार कर मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है. संक्रमित युवक के साथ मौजूद रहे अन्य आरोपियों की भी जांच की जाएगी.

मेडिकल कर्मचारी कोरोना की चपेट में

मेडिकल कॉलेज स्टाफ का एक कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आया है. संक्रमित मरीज लैब टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ है. कोरोना के लक्षण देखने के बाद उसकी जांच की गई और उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. फिलहाल मेडिकल कॉलेज डिपार्टमेंट के स्टाफ की भी सूची तैयार की जा रही है, जिनकी जांच की जाएगी.

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details