छत्तीसगढ़

chhattisgarh

शादी का झांसा देकर महिला की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 16, 2019, 8:12 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 11:21 AM IST

पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मामले में पुलिस ने एक अधेड़ को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

गरियाबंद: जिले में पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 8500 रुपए और मृतका का आधार कार्ड बरामद किया है. हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है. आरोपी का नाम प्रीतम ओटी है.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने करीब एक महीने पहले जंगल से एक युवती का शव बरामद किया था, जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पूछताछ में अधेड़ ने बताया कि शादीशुदा होने के बावजूद भी महिला उससे बार-बार शादी करने की जिद्द कर रही थी, जिससे परेशान होकर उसने उसे मारने का प्लान बनाया.

गला दबाकर की हत्या
अधेड़ ने पहले तो महिला को शादी का झांसा दिया और उसे उसके घर से भगाकर जंगल की ओर ले गया, जहां उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद महिला के पास रखे 8500 रुपए और उसका आधार कार्ड लेकर मौके से फरार हो गया, जिसे छानबीन के दौरान बरामद कर लिया गया है.

Intro:गरियाबंद पुलिस ने महीनेभर पहले जंगल में हुये एक महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है, पुरा मामला प्रेम प्रसंग से जुडा है, मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी संजय ध्रुव ने बताया कि पिपरछेडी थाना क्षेत्र के कोचाईमुड़ा गांव की रहने वाली मृतक महिला गॉव के ही प्रीतम ओटी से प्यार करती थी और शादीशुदा होने के बावजूद भी उसके साथ रहने की जिद्द पर अडी हुयी थी, मगर आरोपी अपने से आधी उम्र की उस प्रेमिका से शादी करने को तैयार नही था, महिला की लगातार जिद्द के कारण उसने प्रेमिका को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया, 17 और 18 सितबंर की दरमियानी रात वह महिला को शादी करने का झांसा देकर घर से भगा ले गया और फिर जंगल में गलादबाकर उसकी हत्या कर दी,


फिलहाल पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,

Body:--बाप के उम्र के प्रेमी ने बेटी की उम्र की दूसरे की पत्नी को पहले प्रेम जाल में फसाया मगर जब प्रेमिका बुजुर्ग के साथ ही जीवन जीने की जिद करने लगी तो उससे पीछा छुड़ाने बुजुर्ग प्रेमी ने जवान प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश जंगल के गड्ढे में छिपा दी एक महीने बाद पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए हत्यारे बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है


वीओ--गरियाबंद से 30 किलोमीटर दूर पीपरछेडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम कोचाईमुडा में प्रेम संबंधों के बाद प्रेमिका से पीछा छुड़ाने प्रेमी ने ही अपनी प्रेमिका का गला घोट कर हत्या कर दिया दरसल 25 वषिँय जयंती बाई का गांव के ही बुजुर्ग व्यक्ति 50 वषिँय प्रीतम ओटी से अवैध संबंध था जिसके चलते जयंती बाई अपने पति को छोड़कर उसे लगातार घर से भगाकर प्रितम ओटी के घर में रखने का जिद उससे कर रही थी जिसके चलते बुजुर्ग प्रेमी समाज व गांव के लोक लॉज के डर से ऐसा नहीं कर पा रहा था और इन स्थितियों के बीच लगातार जयंती बाई के परेशान करने पर उसने प्रेमिका जयंती बाई को ही रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और एक दिन जब दूर गांव कोपेकसा में नाचा हो रहा था जिसमे जयंती बाई का पति नाचा देखने गया था तो वह जयंती बाई को अपने साथ भगाकर ले जाने की बात कह कर घर में रखे ₹8500 लेकर दूर जंगल में ले जाकर अपने गमछे से उसका गला दबा कर हत्या कर दिया और उसके पास रखे 8500 रुपये और मृतिका का आधार कार्ड लेकर वह अपने घर वापस आ गया इस घटना की रिपोर्ट उसके पति सुरेश सोरी के द्वारा करने के बाद एक माह के अंदर ही गरियाबंद पुलिस ने उक्त आरोपी को पूछताछ के बाद अपराध कबूल करने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज उसे जेल दाखिल करा दिया है


बाइट--संजय ध्रुव। एसडीओपी गरियाबंदConclusion:
Last Updated :Oct 16, 2019, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details