छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Online betting on IPL matches: दुर्ग में आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा, तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 31, 2022, 4:50 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 6:49 PM IST

दुर्ग पुलिस ने आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी (Online betting on IPL matches) का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी ऑनलाइन आईडी बनाकर सट्टेबाजी की वारदात को अंजाम देते थे

Online betting on IPL matches
दुर्ग में आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा

दुर्ग: आईपीएल का सीजन आते ही सट्टेबाजी का धंधा चरम पर पहुंचता जा रहा है. दुर्ग में आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टेबाजी (Online betting on IPL matches) का मामला सामने आया है. दुर्ग के मोहन नगर पुलिस ने आईपीएल मैच में आनलाइन सट्टे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.आरोपी लेजर बुक नामक आनलाइन आईडी बनाकर सट्टे का कारोबार कर रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के लेन देन करने वाले खातों से 10 लाख रूपये को फ्रीज कराया. इसके साथ ही दुर्ग पुलिस ने तीन (Durg Police arrested bookies betting in IPL matches) सटोरिए को गिरफ्तार किया है.

दुर्ग में आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा


आरोपी लेजर बुक से ऑनलाइन आईडी बनाकर करते थे कारोबार: पुलिस ने बताया कि ये सटोरिए आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी के अलावा अन्य क्रिकेट मैचों पर भी सट्टा लगाया करते थे. इसके अलावा हार्स रेसिंग, ग्रे हाउंड रेसिंग, कबड्डी मैचों पर भी सट्टेबाजी का काम ये लोग करते थे. पुलिस को आरोपियों के पास से करीब 25 लाख रुपये के लेन-देन का हिसाब मिला है. पुलिस ने इनके पास से 60 से अधिक संख्या में एटीएम कार्ड, 10 से अधिक मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किया है. दो आरोपी अभी भी फरार हैं. इसके अलावा कई बैंकों के 39 चेक बुक भी पुलिस ने बरामद किए हैं. पुलिस ने बैंक खातों को सीज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दुर्ग सेक्सटॉर्शन गैंग के मास्टरमाइंड का बड़ा खुलासा, 910 लोगों को बना चुका है शिकार



किराए के मकान में चल रहा था ऑनलाइन सट्टे का कारोबार:दुर्ग सीएसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दुर्ग पुलिस ने कार्रवाई की. सीएसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि पुष्पक नगर में आईपीएल मैच में सट्टा लगाने की सूचना पर पुलिस ने वहां छापेमारी की. जिसके बाद कई चीजें बरामद हुई. जिससे सट्टेबाजी की बात सामने आई है. दुर्ग पुलिस के मुताबिक यहां एक किराए के मकाने में सट्टे का कारोबार संचालित हो रहा था. मकाने में पांच लोग थे. जिसमें से दो लोग फरार हो गए.

दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 30 लाख की प्रतिबंधित दवा बरामद, महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने सट्टा खाइवाल आलोक सिंह राजपूत, खड़ग सिंह राजपूत और रामप्रवेश साहू को गिरफ्तार किया है. इस कमरे में लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम कार्ड सहित लेजर बुक की आईडी और 12 हजार रुपए नगद मिला है.आईपीएल क्रिकेट मैच शुरू होते ही सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से संचालित हो रहा है. सट्टेबाज अब ऑनलाइन सट्टेबाजी का काम कर रहे हैं. पुलिस ने कहा कि इस तरह के मामलों में पुलिस सख्ती से आगे भी कार्रवाई करती रहेगी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Mar 31, 2022, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details