छत्तीसगढ़

chhattisgarh

अभनपुर में हादसे के बाद भिलाई में पसरा मातम

By

Published : Feb 16, 2022, 8:51 PM IST

अभनपुर से सटे केंद्री गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें भिलाई की 6 महिलाओं की मौत हो गई.

Traumatic road accident in Abhanpur
अभनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा

दुर्ग: रायपुर के अभनपुर से लगे केंद्री गांव में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में भिलाई की 6 महिलाओं की मौत हो गई. हादसे में तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. भिलाई के बेदी कॉलोनी और सुभाष नगर में स्थित मृतकों के क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है. अधिक घरों में ताला जड़ा हुआ है तो कुछ घरों में लोग कुछ बता ही नहीं पा रहे थे. हादसे में ड्राइवर सहित तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. एक 15 साल की बच्ची की हालत समान्य बतायी जा रही है. बहरहाल सभी घायलों का इलाज रायपुर के मेकाहारा में जारी है.

यूं हुआ हादसा

आज सुबह दो गाड़ियों को बुक करके सुभाष नगर और बेदी कॉलोनी से 15 लोग जा रहे थे, जिसमें एक गाड़ी आगे निकल चुकी थी और एक जायलो गाड़ी 8 महिलाएं और एक 15 साल की बच्ची को लेकर जा रही थी. सभी राजिम माघी पुन्नी मेला में स्नान करने के लिए निकले थे. बच्ची ने फोन करके अपने परिजनों को बताया कि ड्राइवर को झपकी आने से उनकी जायलो गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई है. इसमें 4 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई. दो महिलाओं की अस्पताल ले जाते मौत हो गई. चालक सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इतना सुनने के बाद सभी महिलाओं के परिजन भिलाई से रायपुर के लिए रवाना हुए.

यह भी पढ़ें: रायपुर में बड़ा हादसा : पुन्नी मेला जा रही गाड़ी डिवाइडर से टकराई, 6 महिलाओं की मौत

इन महिलाओं की हुई मौत

सड़क हादसे में मरने वालों में बेदी कॉलोनी की रहने वाली रीना चौधरी (41 वर्ष), रीना कर्मकार (55 वर्ष), सुचित्रा शाह (65) और सविता रानी धर (50 साल) की मौत हुई है. सुभाष कॉलोनी में रहने वाली अर्चना मोला (50 साल) और मीरा दास भी मृतकों में शामिल है. इसके अलावा काजल ताम्रकर और कविता दास सहित ड्राइवर की हालत गंभीर बतायी जा रही है. ड्राइवर रुआबांधा भिलाई का रहने वाला है. एक 15 साल की बच्ची को भी चोटें आई हैं, जिसका इलाज रायपुर में चल रहा है.

महिलाएं हरे रामा हरे कृष्णा मंडली की सदस्य थीं

सड़क हादसे में मरने वाली महिलाएं बीते 5 सालों से राजिम माघी पुन्नी मेला स्नान करने जाती थी. इस बार भी स्नान करने राजिम जा रहे थे. इसी दौरान अभनपुर के केन्द्री गांव के पास जायलो गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. गाड़ी में सवार 4 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details