छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Food Poisoning के शिकार बच्चों से मिले गृह मंत्री, दोषियों के खिलाफ दिए कार्रवाई के निर्देश

By

Published : Dec 9, 2021, 7:07 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 7:54 PM IST

Home Minister Tamradhwaj
गृह मंत्री मंत्री ताम्रध्वज साहू

दुर्ग में फूड पॉइजनिंग की आशंका के चलते 26 स्कूली बच्चों को इलाज के लिए अस्पाताल में भर्ती कराया था. जिन्हें देखने के लिए आज छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री मंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj ) पहुंचे और बच्चों का हालचाल जाना.

दुर्ग: कोलिहापुरी के प्राथमिक स्कूल में फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए बच्चों की जानकारी जैसे ही गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को लगी. वे बच्चों का हालचाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गए. गृह मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हालचाल जाना. इसके साथ ही अधिकारियों से इस घटना की जानकारी ली.

दुर्ग में फूड प्वाइजनिंग की आशंका के चलते 26 बच्चे बीमार, प्रधानाध्यापक सस्पेंड, गुड़ चिक्की खाने से हुए थे बीमार

मैं दौड़ा पहुंचा बच्चों का हालचाल जनाने के लिए: गृह मंत्री

गृह मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जैसे ही मुझे घटना की जानकारी मिली मैं दौड़ा अस्पताल में भर्ती बच्चों का हाल-चाल जानने के लिए पर पहुंचा. छत्तीसगढ़ में दोबारा से इस तरह की घटना न हो. इसके लिए सभी अधिकारी समय-समय पर मध्यान भोजन के समय पर जाकर खुद ही भोजन कर मध्यान भोजन के गुणवत्ता की जांच करें. शासकीय स्कूल के बच्चे फूड पॉइजनिंग के हुए शिकार 26 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रधानाध्यापक सस्पेंड, 6 शिक्षकों का वेतन वृद्धि रोकेगा

प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि बच्चों को हफ्ते में दो बार चिक्की देने के निर्देश दिए गए. लेकिन शिक्षकों की लापरवाही की वजह से वह एक ही दिन में सारे बच्चों को चिक्की दे दिए. जिसे खाने के बाद बच्चों में पेट दर्द की शिकायत होने लगी. जिला शिक्षा अधिकारी ने इसे शिक्षकों की लापरवाही मानते हुए प्रधानाध्यापक को सस्पेंड करने की बात कही है. साथ ही 6 शिक्षकों का वेतन वृद्धि रोकने की बात कही हैं.

26 बच्चों के पेट में आई थी दर्द की शिकायत

दुर्ग के प्राथमिक स्कूल के 26 बच्चों को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बच्चों में फूड पॉइजनिंग की आशंका (Apprehension of Food Poisoning) जताई जा रही है. जानकारी में सामने आई है कि स्कूल में गुड़ फल्ली की चिक्की (पापड़ी) बच्चों को खिलाई गई थी. जिसके बाद सभी 26 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें 18 बच्चों की हालात सामान्य बताई जा रही है, जबकि 8 बच्चों का इलाज चल रहा है. सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है.

Last Updated :Dec 9, 2021, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details