छत्तीसगढ़

chhattisgarh

भिलाई स्टील प्लांट के मकान पर कब्जा करना कर्मचारी को पड़ा भारी, लिया गया तगड़ा एक्शन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 15, 2024, 9:43 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 2:56 PM IST

fine on BSP employee भिलाई स्टील प्लांट के क्वार्टर पर कब्जा करना एक कर्मचारी को महंगा पड़ा. संपदा न्यायालय ने कब्जा करने वाले कर्मचारी को अब 5 लाख 82 हजार का बिल थमाया है. bhilai steel plant

More than 5 lakh fine on BSP employee
मकान पर कब्जा करना कर्मचारी को पड़ा भारी

भिलाई:भिलाई स्टील प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए फैक्ट्री प्रबंधन ने क्वार्टर बनाए थे. जो कर्मचारी फैक्ट्री में काम करते हैं उनको कंपनी की ओर से मकान उपलब्ध कराया जाता है. लंबे वक्त से भिलाई स्टील प्लांट के मकानों पर जबरन कब्जा किए जाने की खबरें सामने आती रही हैं. कंपनी प्रबंधन की ओर से कब्जाधारियों को हटाने के लिए समय समय पर मुहिम भी चलाई जाती है. बावजूद इसके कब्जाधारी खाली मकानों पर कब्जा करने से बाज नहीं आते. ताजा मामला सेक्टर चार इलाके का है. यहां इन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट ने बीएसपी के क्वार्टर से कब्जा हटाकर मकान को सील कर दिया.

भिलाई स्टील प्लांट के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट की कार्रवाई:कंपनी के इन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट का कहना है कि सेक्टर चार बने अधिकारी के बंगले पर कर्मचारी ने कब्जा कर रखा था. चार सालों से कर्मचारी अधिकारी के बंगले में रहा रहा था. कर्मचारी को कई बार मकान खाली करने का निर्देश दिया गया. कई बार नोटिस मिलने के बाद भी कर्मचारी ने मकान खाली नहीं किया. परेशान होकर विभाग ने कर्मचारी आरडी कोरी के बंगले को जबरन खाली कराया और उसे सील कर दिया. विभाग ने कर्मचारी को चेतावनी भी दी कि अगर भविष्य में ऐसा दोबारा किया तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

विभाग अब वसूलेगा मकान का किराया: कब्जा करने वाले कर्मचारी को विभाग की ओर से पांच लाख 82 हजार का बिल थमाया गया है. विभाग ने कहा है कि आपने करीब पांच सालों तक मकान पर कब्जा रखा और उसका इस्तेमाल किया. लिहाजा कर्मचारी को डैमेज चार्जेस पेनल्टी के तौर पर पांच लाख 82 हजार का बिल भरना होगा. करीब पौने छह लाख का बिल मिलते ही क्वार्टर पर कब्जा करने वाले कर्मचारी के पसीने छूटने लगे हैं.

कोरिया में दबंग अफसरों की गुंडई सालों से जमा रखा है सरकारी मकानों पर कब्जा
राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शंकराचार्यों को लेकर क्या बोल गए मंत्री जी ?
छत्तीसगढ़ के युवा वोटर्स को साधेगी बीजेपी, 3 लाख युवाओं से पीएम मोदी करेंगे संवाद
Last Updated : Jan 16, 2024, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details