छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में आज इतने मिले कोरोना के मरीज ! डरा रहा कोरोना का नया वेरियंट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 20, 2023, 10:05 AM IST

Updated : Dec 20, 2023, 10:15 AM IST

Corona virus in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना

JN 1 Covid Variant देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई देशों ने मास्क पहनने को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी है. केरल में एक बुजुर्ग महिला में कोरोना के JN.1 सबवेरिएंट मिलने के बाद भारत सरकार अलर्ट हो गई है. राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक बुलाई गई है. Corona New variant

रायपुर:छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. केरल में सोमवार को 1600 से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. कर्नाटक में कोरोना को लेकर 60 साल से ऊपर वाले लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ में भी सरकार कोरोना को लेकर अलर्ट हो गई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज: छत्तीसगढ़ में कोरोना की बात करें तो यहां अब तक 1187698 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 1173508 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. अस्पताल में 178851 लोग कोरोना का इलाज कर ठीक हुए. 994657 कोरोना मरीज घर में ही आइसोलेशन और देखभाल से ठीक हुए. छत्तीसगढ़ में कोरोना से 14190 लोगों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार शाम को आंकड़े जारी किए. सोमवार को 10 मरीजों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला. फिलहाल प्रदेश में एक भी कोरोना का एक्टिव मरीज नहीं है. लेकिन दूसरे राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिससे छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. सभी जिला कलेक्टर्स को कोरोना को लेकर जरूरी व्यवस्थाएं देखने के निर्देश दिए गए हैं. Covid19

देश में कोरोना: देश में कोरोना वायरस के 1828 नए मामले दर्ज किए गए. देशभर में केरल में सबसे ज्यादा 1634 कोरोना मरीजों मिले. एक बार फिर कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने राज्यों को गाइड लाइन्स जारी करने के निर्देश दिए हैं. सोमवार तक देश में कोरोना कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 45002238 है. कोरोना से 44468459 लोग ठीक हो चुके हैं. राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है. मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. 533300 कोरोना मरीजों की मौत देश में हो चुकी है. देश में 220.67 करोड़ कोविड वैक्सीन दी जा चुकी है.

भिलाई में डायरिया से महिला की मौत, गौतम नगर मोहल्ले में मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़ में सर्दी और कड़ाके की ठंड, सरगुजा संभाग में पारा इतना लुढ़का
धमतरी में नशीली दवाओं का काला कारोबार, नशे की लत लगाकर युवाओं की जेब कर रहे खाली
Last Updated :Dec 20, 2023, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details