छत्तीसगढ़

chhattisgarh

CM Bhupesh durg visit: सीएम भूपेश बघेल ने पुरई में की भेंट मुलाकात, लोगों ने बीस रुपये के नोटों से किया स्वागत !

By

Published : Apr 2, 2023, 8:09 PM IST

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को दुर्ग के दौरे पर थे. जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने 20-20 रुपए के नोटों से बनी माला पहनाकर सीएम भूपेश बघेल का जोरदार स्वागत किया है.

CM Bhupesh Baghel durg visit
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा

दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को दुर्ग के निकुम पहुंचे. हेलीपैड में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल का बीस रुपये के नोटों की माला से स्वागत किया गया. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि सीएम बघेल ने हाल ही में ऐलान किया था कि "इस साल धान की खरीदी प्रति एकड़ 20 क्विंटल के हिसाब से की जाएगी"

पुरई में किसान के घर सीएम ने किया भोजन: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ग्राम पुरई में किसान देवनाथ साहू के घर पहुंचे. परिवार के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इस दौरान परिवारजनों ने मुख्यमंत्री और अन्य अतिथि गणों को सात्विक भोजन परोसा. सीएम भूपेश बघेल को भोजन की थाली में आम का नूनचरा, अचार और अलसी के भुरके समेत स्वादिष्ट भोजन परोसे गए. जिसका सीएम समेत सभी अतिथियों ने आनंद लिया. इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष राजेंद्र साहू और अन्य अतिथि मौजूद थे.

पुरई में किसान के घर सीएम ने किया भोजन

भेंट मुलाकात कार्यक्रम में हुए शामिल: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग के ग्राम पुरई में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने ग्रामीणों को कई सौगातें दीं हैं.

  1. सीएम भूपेश बघेल ने ग्राम नगपुरा में आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस विषय के लिये नया कॉलेज खोलने का ऐलान किया.
  2. ग्राम रसमड़ा में नया आईटीआई खोला जाएगा.
  3. ग्राम अंजोरा (ख) में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा.
  4. ग्राम पुरई में खेल अकादमी (तैराकी एवं खोखो सहित) शुरु करने की घोषणा.
  5. शासकीय महाविद्यालय उतई में 08 अतिरिक्त कमरों के निर्माण करवाने की स्वीकृति दी.
  6. मरोदा, कुथरेल, बिरेझर और हनोदा के शासकीय हाई स्कूल का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उन्नयन की सौगात दी.
  7. ग्राम पुरेना एवं कातरो में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने का ऐलान किया.
  8. ग्राम पाउवारा में स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय शुरु करने की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details