छत्तीसगढ़

chhattisgarh

धमतरी में जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, अवैध वसूली सहित गाली-गलौज देने का आरोप

By

Published : Dec 6, 2021, 8:43 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 9:11 PM IST

धमतरी के ग्राम पंचायत गंगरेल के सरपंच और पंच सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में आज एसपी दफ्तर (SP office reached rural) पहुंचे. जहां पर जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी ( Villagers complain against District Panchayat member ) गई. जिला पंचायत सदस्य पर अश्लील शब्दों के प्रयोग के साथ अवैध वसूली का आरोप (Accused of abusing including illegal recovery) है.

Accused of abusing including illegal recovery
अवैध वसूली सहित गाली-गलौज देने का आरोप

धमतरी:धमतरी के ग्राम पंचायत गंगरेल के सरपंच और पंच सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में आज एसपी दफ्तर (SP office reached rural) पहुंचे. जहां पर जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी (Villagers complain against District Panchayat member) गई. ग्रामीणों का आरोप है कि जिला पंचायत सदस्य द्वारा पद का दुरुपयोग कर धोखे से 50 हजार रूपये हड़प लिये हैं. साथ ही गंदी और अश्लील शब्दों का प्रयोग कर रहे (Accused of abusing including illegal recovery) हैं. ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही कार्यवाही न होने पर कलेक्ट्रट परिसर में धरना देने की भी बात कही है.

पंचायत सदस्य के खिलाफ ग्रामीणों का मोर्चा

मकान खरीदने का किया गया सौदा

दरअसल ग्रामीणों द्वारा दिए गये आवेदन के अनुसार शांति कालोनी चौक निवासी देवेन्द्र त्रिपाठी द्वारा ग्राम गंगरेल स्थित मकान खरीदने का सौदा किया गया. इसी संबंध में जिला पंचायत क्षेत्र क्रं. 10 का सदस्य, खूबलाल ध्रुव द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुये. देवेन्द्र त्रिपाठी से फोन में झूठ बोला गया कि ग्राम पंचायत गंगरेल के सरपंच और पंचों द्वारा 50 हजार रूपये की मांग की गई है. साथ ही उन्हें रकम देना है, गांव में रहना है तो रकम देना ही पड़ेगा.

वन विभाग की टीम ने की छापेमारी, दो लाख की सागौन चिरान जब्त

पंचों के सामने आरोपी ने खुद को बताया निर्दोष

इस विषय में सरपंच ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर 30 नवंबर को खूबलाल ध्रुव को ग्राम पंचायत भवन गंगरेल में बुलाया गया. पंचो, सरपंच व उप सरपंच द्वारा खूबलाल ध्रुव से पूछताछ किया गया कि ग्राम पंचायत में किस सदस्य द्वारा रकम की मांग की गई है? हालांकि उसने इस बात से साफ तौर पर इंकार कर दिया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आरोपी का अश्लील ऑडियो

इधर, देवेन्द्र त्रिपाठी ने सोशल मिडिया में खूबलाल ध्रुव द्वारा रकम मांगने की कॉल रिकॉर्डिंग को वायरल कर दिया. साफ तौर पर खूबलाल की अश्लील शब्द और गाली-गलौच सुनाई दे रही है.बहरहाल ग्रामीण ने खूबलाल ध्रुव पर छल-कपट, रकम-हड़प कर ग्राम पंचायत गंगरेल को बदनाम करने की बात कह रहे है. साथ ही उसके खिलाफ दांडिक कार्रवाई की मांग की जा रही है. वहीं, एसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

Last Updated :Dec 6, 2021, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details