छत्तीसगढ़

chhattisgarh

CG Vidhansabha winter session: धमतरी का सीसी रोड निर्माण टेंडर निरस्त करने का मुद्दा गूंजा, विपक्ष का हंगामा

By

Published : Jan 4, 2023, 12:55 PM IST

CG Vidhansabha winter session छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल में धमतरी का सीसी रोड निर्माण कार्य का टेंडर निरस्त करने का मुद्दा गूंजा.Dhamtari CC road construction work tender भाजपा विधायक रंजना साहू (BJP MLA Ranjana Sahu) ने यह मुद्दा उठाया. नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया (Chhattisgarh Minister Shiv Dahariya) के जवाब से विपक्षी विधायक असंतुष्ट नजर आए.

Dhamtari CC road construction work tender canceled issue
धमतरी का सीसी रोड निर्माण टेंडर निरस्त करने का मुद्दा गूंजा

रायपुर: CG Vidhansabha winter session के तीसरे दिन BJP MLA Ranjana Sahu ने सवाल पूछा कि ''धमतरी में जिस सीसी रोड निर्माण का वर्क ऑर्डर आपने जारी किया था, उसे निरस्त कर दिया. निजी स्वामित्व की भूमि बताया गया. क्या इस स्थान पर रोड का निर्माण हो गया है? क्या निगम को यहां अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिली थी? यदि शिकायत मिली तो उस पर क्या कार्रवाई की गई है? यदि कार्रवाई हुई तो उस स्थान पर दोबारो क्यों रोड स्वीकृत की गई?''Dhamtari CC road construction work tender

मंत्री शिव डहरिया ने दिया जवाब: Chhattisgarh Minister Shiv Dahariya ने जवाब दिया कि ''एमआईसी ने प्रस्ताव पारित कर स्वीकृति मांगी थी. स्वीकृति हो गई, टेंडर ह गया, कार्यादेश भी जारी हो गया. जब अंतिम जांच के लिए भेजा गया तो जमीन निजी स्वामित्व की निकली, अवैध प्लांटिंग क्षेत्र में थी, इसलिए टेंडर निरस्त किया गया. वहां के कॉलोनाइजर को नोटिस दिया गया कि इस तरह का काम न किया जाए.'' मंत्री ने यह भी कहा कि ''यह रोड बना ही नहीं था, इसलिए स्वीकृत हुआ था. लोगों के लिए आवागमन की सुविधा होगी, इसलिए हमने स्वीकृत किया था. उनको नोटिस दिया गया है कि आगे इस तरह की कार्रवाई न करें.''Dhamtari CC road construction work tender

यह भी पढ़ें: cg board exam tips: बोर्ड एग्जाम की टेंशन से बच्चों को कैसे बचाएं

मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी विधायकों का हंगामा: मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विधायक शिवरतन शर्मा (MLA Shivratan Sharma) ने पूछा कि '' क्या विधायक की उपस्थिति में इस मामले की जांच कराई जाएगी.'' इस पर मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि '' हम दिखवा लेंगे.'' इस पर विपक्षी विधायकों की नाराजगी के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने ये कह कर सभी को शांत किया कि ''मंत्री के देख लेने का अर्थ जांच करना होता है.'' वहीं मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि ''हमने बनाया ही नहीं तो जांच करने या भुगतान करने का सवाल ही पैदा नहीं होता.'' Dhamtari CC road construction work tender

ABOUT THE AUTHOR

...view details