छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सीएम के आदेश के बाद जागा प्रशासन: धमतरी में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ एक्शन, 7 वाहन जब्त

By

Published : Jan 28, 2022, 7:34 PM IST

छत्तीसगढ़ शासन के आदेश के बाद धमतरी प्रशासन ने अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में 7 वाहन जब्त किए गए हैं. मौके पर पाए गए वाहनों को सील कर संबंधितों को नोटिस जारी किया गया है.

action against illegal sand mining and transportation
अवैध रेत खनन एवं परिवहन के खिलाफ एक्शन

धमतरी:धमतरी में अवैध रेत उत्खनन मामले में शिकायतें और आवेदन का दौर बदस्तूर जारी है. इस मुद्दे को लेकर सीएम के आदेश के बाद धमतरी प्रशासन एक्शन में आ गया है. एसडीएम विभोर अग्रवाल के नेतृत्व में धमतरी तहसील के ग्राम जंवरगांव, अमेठी और भरारी में स्थित रेत खदानों में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 7 वाहनों का जब्त किया गया है. कलेक्टर के निर्देश पर अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें:Fake notes in Raipur bank: रायपुर के बैंक में जमा होते रहे नकली नोट

राज्य शासन की सख्ती पर हरकत में प्रशासन
धमतरी में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर लगाम लगाने के संबंध में राज्य शासन द्वारा सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर पीएस एल्मा ने इसे संज्ञान में लेते हुए राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस पर अमल करते हुए एसडीएम धमतरी विभोर अग्रवाल के नेतृत्व में धमतरी तहसील के ग्राम जंवरगांव, अमेठी और भरारी में स्थित रेत खदानों में छापेमारी की गई और 7 वाहनों को जब्त किया गया है.

वाहनों को सील कर संबंधितों को नोटिस जारी
धमतरी के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को विभिन्न खदान क्षेत्रों का सघन दौरा किया गया. यहां अवैध उत्खनन में शामिल 7 वाहनों को जब्त किया गया है. जिसमें मशीनें और हाइवा ट्रक शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details