छत्तीसगढ़

chhattisgarh

CYBER CRIME : व्यापमं में शिक्षाकर्मी वर्ग 1 में नियुक्ति के नाम पर महिला से 5.30 लाख की ठगी

By

Published : Sep 9, 2021, 1:37 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक बार फिर से साइबर अपराधियों ने महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख 30 हजार रुपये की ठगी कर ली है. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Police Station Gaurela
पुलिस थाना गौरेला

गौरेला पेंड्रा मरवाही :जिले में साइबर अपराध (Cyber crimes) के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. एक बार फिर से साइबर अपराधियों (cyber criminals) ने एक विधवा को झांसे में लेकर नौकरी लगवाने के नाम पर अलग-अलग खातों में 5,30,000 रुपयों की ठगी (cheating) कर ली है. पीड़िता को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई. बहरहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात मोबाइलधारक के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस थाना गौरेला
व्यापमं के शिक्षाकर्मी वर्ग 1 में नियुक्ति के नाम पर की थी ठगी

दरअसल, पूरा मामला जीपीएम जिले के गौरेला थाना क्षेत्र के संजय चौक इलाके में रहने वाली विधवा महिला जया सिंह चौहान से जुड़ा हुआ है. जया सिंह चौहान ने वर्ष 2019 में व्यापमं कार्यालय रायपुर द्वारा आयोजित शिक्षाकर्मी वर्ग 1 की परीक्षा में शामिल हुई थी. इसमें चयन के लिए मोबाइल नंबर 8809288019 के धारक ने उनके मोबाइल नंबर 6263978544 पर फोन कर 10,00,000 (दस लाख) रुपये में चयन सूची में नाम जुड़वाने और शिक्षाकर्मी पद पर नियुक्ति के नाम पर धोखाधड़ी की गई. उन्हें मोबाइल नंबर 8809288019 के धारक एवं मोबाइल नंबर 7595972062 के धारक अज्ञात व्यक्ति के खाता क्रमांक 36603951059 के धारक एवं खाता क्रमांक 35275725411 के धारक ने अलग-अलग 5,30,000 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिये गए.

जब नौकरी के लिए नहीं आया फोन तो दर्ज कराई शिकायत

जब काफी समय बीत जाने के बाद भी उनके पास कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. तब जाकर पीड़ित को खुद के ठगे जाने का अहसास हुआ. फिर पीड़ित ने थाने पहुंचकर खुद के साथ हुए फर्जीवाड़े और नौकरी की नियुक्ति के नाम से पांच लाख तीस की ठगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने भी पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details