छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बेमेतरा में एमपी से नकली खाद तस्करी की आशंका, पुलिस ने खाद समेत जब्त किया ट्रक

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 19, 2023, 4:45 PM IST

Smuggling Of Fake Fertilizer From MP बेमेतरा में पुलिस ने अवैध खाद का परिवहन करने की आशंका पर एक ट्रक को जब्त किया है.ट्रक में दो किस्म का डीएपी खाद लोड था.जिसकी बिलिंग जैविक खाद के तौर पर की गई थी.बिलिंग गलत होने के कारण पुलिस को आशंका हुई और ट्रक का खाद जब्त किया गया. Bemetara Crime News

Smuggling Of Fake Fertilizer From MP
बेमेतरा में एमपी से नकली खाद तस्करी की आशंका

बेमेतरा: सिटी कोतवाली पुलिस ने ट्रक में अवैध रूप से अमानक खाद डीएपी परिवहन करने की सूचना पर कार्रवाई की है. जबलपुर - रायपुर नेशनल हाईवे में ट्रक को पुलिस ने अवैध खाद समेत जब्त किया है. जिसे सिटी कोतवाली थाने में सुरक्षित रखा गया है. वहीं ट्रक में लोड किये गए दो अलग-अलग किस्म के डीएपी खाद की बेमेतरा कृषि विभाग ने सैंपल लिया है.


कब हुई घटना ? : मामला बीती रात का है. जहां जबलपुर की ओर से आ रही ट्रक में अमानक खाद के अवैध रूप से परिवहन की सूचना सिटी कोतवाली थाने को मिली. जिसके बाद पुलिस ने नवागढ़ तिराहा में घेराबंदी करके ट्रक को सिटी कोतवाली ले आई है. जिसमें 600 बोरी डीएपी खाद है. जो अलग-अलग 2 कंपनियों की बताई जा रही है. वहीं एक खाद काले रंग की है और दूसरी खाद सफेद रंग की है. बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस ने डीएपी की गुणवत्ता की जांच के लिए कृषि विभाग को जांच के लिए बुलाया है. जहां कृषि विभाग के अधिकारियों ने थाना पहुंचकर डीएपी के सैम्पल लिए हैं. अब आगे दोनों खाद के सैम्पल की जांच होगी. जिसके बाद आगे का कार्रवाई की जाएगी.


जैविक खाद के रूप में हुई है बिलिंग :बेमेतरा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक में 600 बोरी डीएपी है. जो अलग-अलग कंपनियों के हैं. लेकिन बिल में डीएपी का उल्लेख न कर जैविक खाद लिखकर भेजा गया है. जिससे खाद के अमानक होने की आशंका जताई जा रही है. मामले को लेकर बेमेतरा एसडीओपी

''वाहन में अमानक खाद की सूचना पर ट्रक थाने में रखा गया है. जिसमें 600 बोरी डीएपी है. जो करीब 4 से 5 लाख रुपए के आसपास की बताई जा रही है.''- मनोज कुमार तिर्की,SDOP

कृषि विभाग ने लिया सैंपल :कृषि विभाग ने खाद का सैम्पल लिया है. लैब से रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. आगे की कार्रवाई जारी है वहीं कृषि विभाग एसडीओ श्यामलाल साहू ने कहा कि डीएपी का सैम्पल लिया गया है. लैब में जांच के बाद गुणवत्ता का पता चलेगा.


सुकमा नक्सल एनकाउंटर पर साय सरकार का एक्शन, सीएम विष्णुदेव साय ने ली हाईलेवल मीटिंग, डीजीपी को दिए सख्त निर्देश
बस्तर में बढ़ रही नक्सली वारदातों पर विपक्ष का सरकार पर निशाना, डिप्टी सीएम ने कहा लाल आतंक को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन से पहले बैकफुट पर नक्सली, यहां एक साथ 20 नक्सलियों का सरेंडर

ABOUT THE AUTHOR

...view details