छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नशे की हालत में पीठासीन अधिकारी कर रहा था चुनाव ड्यूटी, बेमेतरा कलेक्टर ने किया निलंबित

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 18, 2023, 1:28 PM IST

Collector PS Elma suspended presiding officer बेमेतरा में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र में पीठासीन अधिकारी नशे की हालत में पाया गया. मतदान के दौरान नशे में ड्यूटी करने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है. पीठासीन अधिकारी संतोष कुमार राजपूत को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर पीएस एल्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. CG Election 2023

Etv Bharat
Etv Bharat

बेमेतरा:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण की वोटिंग शुक्रवार को संपन्न हुई. इस दौरान निरीक्षण के दौरान नशे की हालात में पाये जाने पर अपर कलेक्टर डॉ अनिल बाजपेयी ने कार्रवाई की है. सिविल सेवा आचरण नियम के खिलाफ काम करने की वजह से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर पीएस एल्मा ने तत्काल प्रभाव से पीठासीन अधिकारी संतोष कुमार राजपूत को निलंबत कर दिया है.

नशे में ड्यूटी करने पर गिरी गाज:17 नवंबर को बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा एवं नवागढ़ में मतदान हुआ. इस दौरान अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ अनिल कुमार बाजपेई ने कोदवा के स्कूल में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. जहां पीठासीन अधिकारी और कठौतिया शाला के प्रधान पाठक संतोष कुमार राजपूत नशे की हालत में ड्यूटी करते पाये गए. जिन्हें तत्काल कार्य मुक्त कर रिजर्व अधिकारी को ड्यूटी पर लगाया गया.

बेमेतरा के पोलिंग बूथ से मतदान दलों की वापसी, स्ट्रांग रूम की बढ़ाई गई सुरक्षा
छत्तीसगढ़ में 700 संगवारी मतदान केंद्रों में महिला मतदान कर्मियों ने संभाली कमान, ऐसे थे इंतजाम
छत्तीसगढ़ चुनाव: लाइन में लगकर नेताओं ने किया वोटिंग का इंतजार, इन शहरों में दिग्गजों ने किया मतदान

कलेक्टर ने अधिकारी को किया निलंबित: बेमेतरा के अपर कलेक्टर डॉ अनिल कुमार बाजपेई ने सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उल्लंघन करने पर शिक्षक एवं पीठासीन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की है. अपर कलेक्टर के अनुशंसा पर संतोष कुमार राजपूत को जिला निर्वाचन अधिकारी और बेमेतरा कलेक्टर पीएस एल्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जिन्हें निलंबन अवधि में नवागढ़ विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में अटैच किया गया है.

बेमेतरा जिला में शांतिपूर्ण हुआ मतदान:बेमेतरा जिला में तीनों विधानसभा सजा बेमेतरा एवं नवागढ़ में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ जहां तीनों विधानसभा क्षेत्र के कुल 867 मतदान केंद्रों में चुनाव संपन्न कराया गया वही तीनो विधानसभा के कुल 46 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में कैद हो गया है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details