छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Balod Paddy Purchase 2021: बालोद में 31 फीसदी हुई धान खरीदी, उठाव का व्यवस्था धीमा

By

Published : Dec 17, 2021, 8:48 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 10:37 PM IST

balod paddy purchase
बालोद धान खरीदी

बालोद के सभी धान खरीदी केंद्रों (All Paddy Purchase Centers of Balod) पर 1,80,000 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है. धान की उठाव की व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण कभी भी धान खरीदी बंद होने की संभावना है.

बालोद: बालोद जिले में धान की खरीदी (Paddy Procurement In Balod) जोरों से चल रही है. प्रशासन की मानें तो अब तक 31 फीसदी धान की खरीदी हो चुकी है. जिसमें से 1,80,000 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है. लेकिन परिवहन की व्यवस्था ना होने से खरीदी केंद्रों में धान जमा है. जिसके कारण कभी भी धान खरीदी बंद होने की संभावना है.

बालोद खरीदी केंद्रों में धान का बंपर स्टॉक

यह भी पढ़ें:Cabinet reshuffle in Chhattisgarh:'मंत्रिमंडल में फेरबदल संभव, लेकिन सबकुछ आलाकमान के फैसले पर निर्भर'

बालोद के कलेक्टर जन्मेजय महोबे (Balod Collector Janmejay Mahobe) ने बताया कि जहां पर बफर स्टॉक है वहां से परिवहन करने की बात की गई है. लेकिन खरीदी केंद्रों में धान के परिवहन ना होने से अव्यवस्था का आलम बना हुआ है. जबकि मार्कफेड अधिकारी का कहना है कि डीओ कांटने की तैयारी शुरू हो चुकी है. अत्यधिक जाम हुआ तो तुरंत संग्रहण केंद्रों में धान भेजा जाएगा.

सोसायटी प्रबंधक परेशान

बालोद खरीदी केंद्रों में धान की बंपर स्टॉक तो बनी है, लेकिन सोसाइटी के प्रबंधक खासे परेशान चल रहे हैं. दरअसल 1 से 2 दिन के भीतर परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की जाती है तो खरीदी केंद्रों में धान खरीद पाना मुश्किल हो जाएगा. स्थानीय किसान प्रबंधकों के ऊपर ही सारा गुस्सा निकालेंगे. वर्तमान में अच्छे से धान खरीदी बंपर हुई है.

यह भी पढ़ें:भूपेश बघेल के तीन साल के कार्यकाल में जमीनी स्तर पर कितना हुआ काम?

धान जमा करने के आंकड़े

समर्थन मूल्य पर धान बेचने खरीदी केंद्रों में रोजाना धान की आवक बढ़ रही है, लेकिन इसकी तुलना में केंद्रों से धान का उठाव नहीं हो पा रहा है. जिले में अब तक 17 लाख 51हजार 637.20 क्विंटल धान खरीदी हो चुकी है. जिसमें से मात्र 2 लाख 5 हजार 922 क्विंटल का ही उठाव हो पाया है. जबकि 46 हजार 498 किसानों से कुल 17 लाख 51 हजार 637.20 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी हैं. मिलर्स द्वारा 2 लाख 5 हजार 922 क्विंटल का उठाव परिवहन किया जा चुका हैं और वर्तमान स्थिति में 15 लाख 46 हजार 554.80 क्विंटल धान खरीदी केंद्रों में शेष हैं.

परिवहन में देरी के बीच बारदाने की कमी भी बरकरार है. जिसके कारण आगे खरीदी प्रभावित हो सकती है. जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ सकता है. 46 हजार 498 किसान एक दिसंबर से 16 दिसबर दोहपर 2 बजे तक समर्थन मूल्य पर 17 लाख 51 हजार 637.20 क्विंटल धान बेच चुके है.

Last Updated :Dec 17, 2021, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details