ETV Bharat / state

भिलाई का सुपेला अंडरब्रिज पब्लिक के लिए खुला, आवाजाही शुरू - Supela Under bridge

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 17, 2024, 1:38 PM IST

Updated : May 17, 2024, 2:17 PM IST

भिलाई के सुपेला क्षेत्र को सेक्टर एरिया से जोड़ने के लिए बनाए गए पहले अंडरब्रिज का उद्घाटन गुरुवार को किया गया. अंडरब्रिज के दोनों तरफ खूबसूरत कलाकृतियां बनाई गई है, जो आकर्षण का केंद्र भी है. आज रेलवे के डीआरएम ने नारियल फोड़ कर इस अंडरब्रिज का उद्घाटन किया है. जिसके बाद यहां आवाजाही शुरु हो गई है.

SUPELA UNDER BRIDGE Open
सुपेला अंडरब्रिज पब्लिक के खुला (ETV BHARAT)

सुपेला अंडरब्रिज का उद्घाटन (ETV BHARAT)

भिलाई : शहर के सुपेला चौक के पास अंडरब्रिज बनाने का काम रेलवे ने लगभग 3 साल पहले शुरू किया था, जो अब पूरा हो चुका है. सुपेला अंडरब्रिज का आज रेलवे के डीआरएम संजय कुमार ने नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया. जिसके बाद अंडर ब्रिज से आवाजाही शुरू हो गई है.

पब्लिक के लिए खोला गया सुपेला अंडरब्रिज : रायपुर रेल मंडल के डीआरएम संजीव कुमार ने बताया, "आज हम भिलाई के सुपेला पहुंचे. जहां पहले तो अंडरब्रिज का मुआयना किया. इसके बाद 32 करोड़ की लागत से बनाए गए सुपेला अंडरबब्रिज का उद्घाटन किया. देश में हाई स्पीड ट्रेन चलाने के लिए रेलवे फाटकों को हटाया जा रहा है. रेलवे फाटकों की जगह पर अंडरब्रिज या फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है."

"3 साल पहले सुपेला रेलवे फाटक को भी बंद किया गया था, जिसके बाद अंडरब्रिज का काम शुरू किया गया, जो कुछ दिनों पहले ही पूरा हुआ है. यह अंडरब्रिज सुपेला की तरफ 85 मीटर और पावर हाउस की ओर 95 मीटर लम्बा है. इसकी चौड़ाई 8.5 मीटर हैं." - संजीव कुमार, डीआरएम, रायपुर रेल मंडल

अंडरब्रिज से आवागमन होगा सुविधाजनक: इस अंडरब्रिज के शुरु होने से अब सुपेला से सेक्टर एरिया की ओर या दुर्ग की ओर लोग आराम से आना जाना कर सकेंगे. भिलाई के सभी अंडरब्रिजों में से सुपेला अंडरब्रिज सबसे खूबसूरत है. इसमें अभ्यारण से लेकर तारामंडल तक का एहसास यहां से गुजरने वाले लोग कर सकेंगे.

"अभी तक जो काम हुआ है, उसके आधार पर इस अंडरब्रिज के बेहतर निर्माण और सुंदरता के आगे ट्विनसिटी के दूसरे अंडरब्रिज कहीं नहीं टिकेंगे. खासकर अंडरब्रिज के भीतरी दीवारों पर उकेरी गई कलाकृतियां काफी मनमोहक हैं. रेल पटरी के ठीक नीचे की दोनों भीतरी दीवारों पर डिजिटल कलर पेंटिंग से तारामंडल बनाया गया है. वहीं टाउनशिप के ओर की दीवारों पर पेड़ पौधों के बीच वन्य जीवों के चित्र किसी अभ्यारण्य का अहसास कराते हैं." - संजीव कुमार, डीआरएम, रायपुर रेल मंडल

बारिश में अंडरब्रिज पर नहीं भरेगी पानी: डीआरएम संजीव कुमार ने बताया, "रेल पटरी के समानांतर गुजरने वाली बरसाती नाले पर मजबूत चेम्बर बनाकर पाइप बिछाया गया है, जिससे बारिश के मौसम में दिक्कत की आशंका नहीं रहेगी. वहीं अण्डरब्रिज के नीचे बरसाती पानी के निकासी के लिए बनाए गए जालीदार ड्रेनेज सिस्टम की गहराई और चौड़ाई काफी है. इससे बारिश के दिनों में पानी भरने की समस्या नहीं होगी."

अंडरब्रिज से लोग अब टाइम से घर पहुंच पाएंगे : स्थानीय निवासी पूनम खंडेल ने बताया, "हम लोग सुपेला अंडर ब्रिज घूमने आए हैं. अंडर ब्रिज बहुत अच्छा बना है. पहले ट्रैफिक बहुत जाम होता था, कभी कभी एक घंटे तक भी रुकना पड़ता था. अंडरब्रिज से आने जाने के लिए सुविधा मिल रही है. चित्रकारी भी की गई है, लोग सेल्फी ले सकते हैं यहां. सुबह मॉर्निंग वॉक भी हो सकता है. स्कूल जाने वाले बच्चे और लोग अब टाइम से घर पहुंच पाएंगे."

भिलाई के नेहरू नगर में भी वन वे अंडरब्रिज बना हुआ हैस, लेकिन सुपेला का अंडरब्रिज टॉउनशिप की ओर अंग्रेजी के वाय अक्षर की शेप में बना है. इस अण्डरब्रिज के शुरू हो जाने से चंद्रा मौर्या और प्रियदर्शिनी परिसर अंडरब्रिज से ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा.

दुर्ग में डायरिया का प्रकोप, बोड़ेगांव बना बीमारी का हॉटस्पॉट - diarrhea patients increased in Durg
दुर्ग पुलिस ने पकड़ा इंटरस्टेट थीफ गैंग, 8 लाख के गहने और कैश बरामद - Durg Interstate thief gang arrested
पावर लिफ्टिंग में कांस्य पदक जीतकर हांगकांग से भिलाई लौटे भागवत, दुर्ग स्टेशन में हुआ शानदार स्वागत - Asian Power Lifting Championship
Last Updated : May 17, 2024, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.