छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सरगुजा पुलिस की फिट कॉप फिट सिटी अभियान शुरू, हर वर्ग को मिलेगा फायदा

By

Published : May 29, 2022, 7:45 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा पुलिस ने फिट कॉप फिट सिटी अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान से हर वर्ग को फायदा मिलेगा. हर वर्ग के लोग इस अभियान से जुड़ कर फीट रहेंगे. (Surguja Police Fit Cop Fit City campaign started)

Fit Cop Fit City
फिट कॉप फिट सिटी

सरगुजा:सरगुजा पुलिस ने फिट कॉप फिट सिटी अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के माध्यम से पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित आम लोगों को फिट रखने की अभिनव पहल शुरू की गई है.गांधी स्टेडियम में सरगुजा पुलिस ने फिट कॉप फिट सिटी अभियान के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया. इस आयोजन में बच्चे से लेकर बुजुर्ग ने हिस्सा लिया. साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारी भी इस दौड़ में शामिल हुए. इस दौड़ का आयोजन गांधी स्टेडियम से होते हुए संगम चौक,राम मंदिर, जय स्तंभ चौक, महामाया चौक, गुजरी चौक होते हुए गांधी स्टेडियम तक किया गया. जिसकी दूरी 5 किलोमीटर तय की गई थी. (Surguja Police Fit Cop Fit City campaign started)

फिट कॉप फिट सिटी अभियान शुरू

हर वर्ग के लोग शामिल:इस आयोजन में प्रथम और द्वितीय आने वाले प्रतिभागियों को शील्ड देकर पुलिस विभाग ने सम्मानित किया. इसमें बच्चे, नौजवान और बुजुर्गों को कैटेगरी में विभाजित किया गया. इस विषय में सरगुजा रेंज के आईजी अजय यादव ने कहा कि फिट कॉप फिट सिटी अभियान के तहत इसकी शुरुआत की गई है. यह पुलिस विभाग के लिए मील का पत्थर साबित होगा. क्योंकि इस भागदौड़ की जिंदगी में पुलिस विभाग फिटनेस को लेकर खुद पर ध्यान नहीं दे पाता है. साथ ही आम लोग भी फिटनेस से अछूते हैं, जिसे देखते हुए इस अभियान की शुरुआत की गई है.

यह भी पढ़ें:नारायणपुर में अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का चौथा सीजन इस दिन होगा आयोजित

एसपी के लीडरशीप में हुई शुरूआत:सरगुजा एसपी भावना गुप्ता के लीडरसीप में इसकी शुरुआत की गई.आने वाले महीने से ट्रेनर के माध्यम से इसे जोड़ा जाएगा. इसे पुलिस विभाग सहित आम लोगों के लिए भी खोला जाएगा, जिससे फिटनेस को लेकर लोग जागरूक हो सके. साथ ही पुलिस विभाग में भी इसका खासा असर देखने को मिलेगा.

Last Updated :Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details