छत्तीसगढ़

chhattisgarh

फिर विवादों में विधायक बृहस्पति सिंह, सरगुजा के पत्रकारों को अनपढ़ कहने का आरोप

By

Published : Aug 3, 2021, 8:42 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अक्सर विवादित बयान देने वाले कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बृहस्पति सिंह ने इस बार किसी राजपरिवार के खिलाफ नहीं बल्कि पत्रकारों के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि 'अनपढ़, आदिवासियों की तरह सवाल ना करें.

MLA Brihaspati Singh
विधायक बृहस्पति सिंह

सरगुजा: सरगुजा राजपरिवार (surguja royal family) के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद, बृहस्पति सिंह (Brihaspati Singh) ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. इस बार विधायक बृहस्पति सिंह (MLA Brihaspati Singh) ने पत्रकारों पर ही हमला बोला है. सरगुजा पहुंचे विधायक बृहस्पति सिंह स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों के सवालों से इतने क्षुब्ध हो गए कि उन्हें ही अनपढ़, आदिवासी की तरह सवाल ना करने की नसीहत दे डाली. बृहस्पति सिंह यहीं नहीं रुके, उन्होंने पत्रकारों को यह भी कह दिया की अगर आपको किसी ने सीखा कर भेजा है तो अपनी दिमागी हालत पहले ठीक कर लीजिए फिर सवाल पूछिए.

विधायक बृहस्पति सिंह

इससे पहले बृहस्पति सिंह ने टीएस सिंहदेव पर हमले का आरोप लगाया था. जिसके बाद विधानसभा के मानसून सत्र में इस विवाद ने काफी तूल पकड़ा. फिर सीएम बघेल और पीएल पुनिया के हस्तक्षेप और सदन में गृहमंत्री के बयान के बाद यह मामला ठंडा पड़ा. लेकिन इस बार फिर पत्रकारों के खिलाफ बयान देकर विधायक बृहस्पति सिंह घिरते नजर आ रहे हैं.

बृहस्पति सिंह मुझसे तत्काल मांगे माफी, नहीं तो करूंगा मानहानि का दावा: सांसद रामविचार नेताम

अंगूठा छाप की तरह मत पूछिए सवाल

'विधायक ने कहा कि आप पत्रकार हैं बुद्धजीवी है, पढ़े लिखें हैं और छ्त्तीसगढ़ के अंगूठा छाप आदिवासियों की तरह प्रश्न पूछना मैं उचित नहीं समझता हूं. उन्होंने हमले वाले मामले को लेकर पत्रकारों को कहा जो कुछ किया है आप लोगों ने कवर किया है.

बृहस्पति-सिंहदेव विवाद का हुआ अंत, सदन में पहुंचे टीएस 'बाबा', विपक्ष ने कसा तंज

'आप वो वीडियो मंगवा लीजिये, वहीं हमारा जवाब है' इस पर पत्रकारों के अगले सवाल पर 'बृहस्पति सिंह ने कहा कि पहले पत्रकार बनने के पहले अपने सवाल पूछने का तर्क सुनिए. आप सब लोगों ने कवरेज किया है. सारी बातें मैं बोल चुका हूं. अगर फिर भी आप इस मसले पर सवाल पूछते हैं तो आपको किसी ने सीखाकर भेजा है. उन्होंने उल्टे पत्रकारों को नसीहत देते हुआ कहा कि पहले अपनी दिमागी हालत ठीक कर लीजिए फिर सवाल पूछिए. मेरे ख्याल से हमने सारी बातों को बता दिया है.

Last Updated :Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details