बृहस्पति-सिंहदेव विवाद का हुआ अंत, सदन में पहुंचे टीएस 'बाबा', विपक्ष ने कसा तंज

author img

By

Published : Jul 28, 2021, 5:46 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 7:20 PM IST

Brihaspati-Singhdev dispute

बुधवार को बृहस्पति-टीएस सिंहदेव का विवाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की नाराजगी खत्म होने के साथ हो गया. विधानसभा में गृहमंत्री के बयान के बाद सदन में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव उपस्थित हुए

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन सत्ता पक्ष के लिए सुखद रहा. बृहस्पति-टीएस सिंहदेव विवाद (MLA Brihaspati Singh-TS Singhdev controversy) का सुखद अंत हुआ. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) की नाराजगी खत्म हो गई. विधायक बृहस्पति सिंह (MLA Brihaspati Singh) के अपने बयान पर खेद जताने के बाद टीएस सिंहदेव ने भी अपने गिले-शिकवे खत्म कर लिए. उन्होंने कहा कि अगर भावावेश में किसी को ठेस पहुंची है, तो क्षमा करें. इधर इसके पहले बृहस्पति सिंह ने भी अपने बयान पर अफसोस जताते हुए कहा था कि उन्होंने भावुकतावश बयान दे दिया था. इधर बृहस्पति सिंह के बयान के बाद टीएस सिंहदेव को विधानसभा से अपने मंत्रिमंडल के साथियों का फोन आया, जिसके बाद वे अपने शासकीय आवास से विधानसभा के लिए रवाना हुए. विधानसभा पहुंचने के बाद उनके चेहरे पर संतोष नजर आया.

मान गए स्वास्थ्य मंत्री टीएम सिंहदेव

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिया बयान

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) ने सदन में बयान दिया कि, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. इसके साथ ही विधायक बृहस्पति सिंह ने भी कहा है कि टीएस सिंहदेव के खिलाफ उन्होंने जो कहा, वो भावावेश में आकर कहा है. वे अपने बयान पर खेद जताते हैं. इन बयानों के बाद सिंहदेव की नाराजगी फिलहाल दूर हो गई है. सिंहदेव इसके बाद विधानसभा भी पहुंच गए.

'मर्डर' कराने से अगर सिंहदेव बन सकते हैं सीएम, तो उन्हें पद मुबारक: बृहस्पति सिंह

मुख्यमंत्री ने सबको शुक्रिया कहा

तीन दिन से चल रहे गतिरोध के समाप्त होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने विपक्ष समेत सभी का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि सदन उच्च मापदंड पर चलता है. इससे पहले मंगलवार को जिस तरह सिंहदेव सदन छोड़कर निकल गए थे, उसके बाद से ही मुख्यमंत्री बघेल लगातार बैठक कर रहे थे. पहले उन्होंने विधानसभा में अपने कक्ष में सभी मंत्रियों के साथ मंथन किया, फिर सिंहदेव को भी बुलाया गया. उनसे सभी ने सामूहिक तौर से चर्चा की लेकिन तब भी मामला सुलझता नजर नहीं आ रहा था. सिंहदेव ने भी दो टूक कह दिया था कि मामला भविष्य के गर्भ में है. इसके बाद रात में मुख्यमंत्री ने अपने आवास में मंत्रियों और कई विधायकों से चर्चा की. इस बैठक में सिंहदेव शामिल नहीं हुए थे. लेकिन अब सदन में सरकार का बयान आने के बाद सिंहदेव मान गए हैं.

रमन सिंह,पूर्व सीएम

बीजेपी ने सत्ता पक्ष पर कसा तंज

बृहस्पति-सिंहदेव विवाद के खत्म होने के बाद इस बहाने बीजेपी ने सरकार पर तंज कसा. पूर्व सीएम रमन सिंह ने पूरे मामले पर कहा कि, तुम्हीं ने दर्द दिया, तुम्ही दवा देना. ऐसे में किससे इलाज की बात करें. जब दर्द और दवा देने वाले एक ही लोग हैं. अब उन सभी लोगों ने क्षमा मांग लिया है तो हमको इस मामले से क्या है.

विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन इस विवाद के चलते प्रश्नकाल ही नहीं हो पाया. अध्यक्ष चरणदास महंत ने काफी कोशिश की लेकिन विपक्ष ने संवैधानिक संकट और नियमों का हवाला देते हुए हंगामा कर दिया. इसके चलते विधानसभा की कार्यवाही पहले 5 मिनट के लिए फिर पूरे प्रश्नकाल तक यानि 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा.

Last Updated :Jul 28, 2021, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.