छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर

By

Published : Sep 12, 2022, 7:03 AM IST

सीएम बघेल आज से 15 सितंबर तक रायगढ़ जिले में भेंट मुलाकात करेंगे. छत्तीसगढ़ बीजेपी में बड़ा बदलाव हुआ है. आदिवासियों की मौत मामले पर नड्डा के बयान के बाद राजनीतिक पारा चढ़ गया है. एशिया कप में श्रीलंका ने बाजी मारी. रायपुर में आज निकाली जाएगी गणेश झांकी. पढ़िए छत्तीसगढ़ और देश की सुबह की ताजा खबर

chhattisgarh morning news today
छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर

छत्तीसगढ़ बीजेपी में बड़ा बदलाव हुआ है BJP new team announced. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने अपनी नई टीम की घोषणा की है. अरुण साव ने बीजेपी राष्ट्रीय नेतृत्व की सहमति से प्रदेश पदाधिकारियों, मीडिया, सोशल मीडिया प्रभारी, सोशल मीडिया संयोजकों, प्रदेश प्रवक्ता, प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष और संभागीय प्रभारी की घोषणा की है

छत्तीसगढ़ बीजेपी में बड़ा बदलाव, अरुण साव ने बनाई नई टीमपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए तो सियासत तेज हो गई. जेपी नड्डा ने रायपुर में बयान देकर छत्तीसगढ़ में 71 आदिवासियों की मौत की बात कही थी. अब इस बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएम ने इस मामले में साजिश का शक जताया है CM Bhupesh Baghel targets BJP President JP Nadda. सीएम के बयान पर बीजेपी ने पलटवार कर बस्तर में आदिवासियों की मौत का आंकड़ा देना शुरू कर दिया है.

छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की मौत वाले जेपी नड्डा के बयान पर सियासी संग्रामपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

द्वारिका एवं ज्योर्तिमठ केशंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी का 99 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने नरसिंहपुर जिले के परमहंसी गंगा आश्रम में अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज जी को मणिदीप आश्रम से गंगा कुंड स्थल पालकी पे सवार कर भक्तों द्वारा ले जाया जा रहा है. जहां पर सभी भक्तजनों उनके दर्शन करेंगे. भारी संख्या में यहां श्रद्धालु मौजूद हैं. सोमवार को लगभग शाम 4:00 बजे तक महाराज श्री जी को समाधि दी जाएगी. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. वीआईपी लोगों का आना शुरू हो गया है.

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का निधन, छत्तीसगढ़ में शोक की लहर, राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलिपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

श्रीलंका ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के फाइनल में पाकिस्तान को 23 रन से हराकर छठी बार खिताब जीत लिया. श्रीलंका के लिए भानुका ने नाबाद 71 रन बनाए. श्रीलंका ने इससे पहले 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 में एशिया कप का खिताबा जीता था.

Asia Cup 2022 Final: पाकिस्तान को 23 रन से हराकर श्रीलंका बना एशिया का चैंपियनपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता नितिन लॉरेंस की शिकायत पर जबलपुर के बिशप पीसी सिंह का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सामने आया है PC Singh underworld connection exposed. EOW और अन्य एजेंसियों की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि बिशप पीसी सिंह ने दाऊद इब्राहिम के गुर्गे रियाज भाटी से जिमखाना की डील की. बिशप पीसी सिंह पर अंडरवर्ल्ड से संबंध के आरोप भी लग रहे हैं. जांच ऐजेंसियों ने बिशप पीसी सिंह पर शिकंजा कस दिया है.

बिशप पीसी सिंह के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन का खुलासा, दाऊद के गुर्गे रियाज भाटी से डील का आरोपपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अटकलों पर विराम लगाते हुए तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने रविवार को कहा कि वह बहुत जल्द एक राष्ट्रीय पार्टी का गठन करेंगे और नीतियां तैयार करने पर काम जारी है. राव के कार्यालय से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बुद्धिजीवियों, अर्थशास्त्रियों और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ लंबी चर्चा के बाद एक वैकल्पिक राष्ट्रीय एजेंडा पर आम सहमति बनी है. इसमें कहा गया है कि तेलंगाना आंदोलन शुरू होने से पहले भी हमने ऐसा किया था. विज्ञप्ति में कहा गया है कि बहुत जल्द, एक राष्ट्रीय पार्टी का गठन किया जाएगा और इसकी नीतियां तैयार की जाएंगी.

बहुत जल्द एक राष्ट्रीय पार्टी का गठन करूंगा : केसीआरपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी नहीं निकलेगी. बारिश की वजह से जिला प्रशासन और समितियों के बीच बैठक हुई है. आज रात के बजाय सोमवार रात को झांकी निकाली जाएगी. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है.

ganesh visarjan 2022: रायपुर मेंं बारिश ने रोकी गणपति बप्पा की झांकीपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

धमतरी जिले में गंगरेल बांध घूमने आये सैलानी फोटो और सेल्फी के चक्कर में अपनी जान से खेल रहे हैं. बांध के गेट अभी खुले हुए है. तेज बहाव के साथ पानी नदी में जा रहा है. ये सब देखने आए लोगों में से कुछ लोग गहरे पानी तक उतर जाते है. कोई 30 फीट ऊंची दीवार पर पैर लटका कर बैठ कर फोटो खिंचवा रहा होता है. यहां जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. समस्या ये भी है कि ऐसे लापरवाह लोगों को रोकने के लिए न कोई चेतावनी बोर्ड है न. पुलिस या होम गार्ड का कोई स्टाफ मौजूद है.

लापरवाह धमतरी प्रशासन: गंगरेल बांध में सेल्फी के लिए जान जोखिम में डाल रहे पर्यटकपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटाने के बाद पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. डीजल 7 रुपये और पेट्रोल 9 रुपये 50 पैसे सस्ता चल रहा है. छत्तीसगढ़ में डीजल के दाम में 6 रुपये 90 पैसे से 7 रुपये 43 पैसे की कमी आई है. पेट्रोल में 8 रुपये 60 पैसे से 9 रुपये 16 रुपये की गिरावट आई है. तेल के दामों में एक्साइज ड्यूटी घटाने से आम लोगों को कुछ राहत मिली है. छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर है.

छत्तीसगढ़ पेट्रोल डीजल रेटपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर मंडी में फल सब्जी के दाम में उतार चढ़ाव है. आज सब्जी के दाम काफी सस्ते हो गए है. प्याज आलू टमाटर 20 रुपये किलो है. हरी सब्जियों में बरबटी भिंडी करेला मुनगा 30 रुपये किलो मिल रहा है. बीते कुछ दिन तेज भाव के बाद आज टमाटर के दाम काफी गिर गए हैं.

Raipur Mandi bhav Today रायपुर सब्जी मंडी रेट टुडेपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर सराफा बाजार में उतार चढ़ाव जारी है. आज सोना कुछ सस्ता हुआ है. चांदी के दाम बढ़ गए है. गोल्ड रेट प्रति दस ग्राम 52 हजार से ज्यादा है. चांदी 56 हजार रुपये किलो है.

रायपुर सराफा बाजार आज का भावपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details