ETV Bharat / bharat

बहुत जल्द एक राष्ट्रीय पार्टी का गठन करूंगा : केसीआर

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 6:41 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 8:19 PM IST

टीआरएस के अध्यक्ष एवं तेलंगाना सीएम के. चंद्रशेखर राव ने रविवार को कहा कि वह बहुत जल्द एक राष्ट्रीय पार्टी का गठन करेंगे. उधर, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी.कुमारस्वामी ने रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव से यहां मुलाकात की.

Etv Bhaकेसीआर
केसीआर

हैदराबाद : अटकलों पर विराम लगाते हुए तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने रविवार को कहा कि वह बहुत जल्द एक राष्ट्रीय पार्टी का गठन करेंगे और नीतियां तैयार करने पर काम जारी है. राव के कार्यालय से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बुद्धिजीवियों, अर्थशास्त्रियों और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ लंबी चर्चा के बाद एक वैकल्पिक राष्ट्रीय एजेंडा पर आम सहमति बनी है. इसमें कहा गया है कि तेलंगाना आंदोलन शुरू होने से पहले भी हमने ऐसा किया था. विज्ञप्ति में कहा गया है कि बहुत जल्द, एक राष्ट्रीय पार्टी का गठन किया जाएगा और इसकी नीतियां तैयार की जाएंगी.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर मोदी सरकार के खिलाफ नेशनल नैरेटिव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वह दूसरे राज्यों में जाकर विपक्षी दलों के नेताओं से मिल रहे हैं. उन्होंने कृषि, किसान और बेरोजगारी को प्रमुख मुद्दा बनाने का भरोसा दिया है. उन्होंने किसानों के लिए फ्री इलेक्ट्रिसिटी की भी घोषणा की है. वह मानते हैं कि उनका तेलंगाना मॉडल देश के लिए सबसे अच्छा मॉडल है.

केसीआर ने हाल ही में 26 राज्यों के किसान नेताओं की एक बैठक की भी मेजबानी की थी. दो दिवसीय बैठक में तेलंगाना के कृषि की सफलता को दोहराने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर किसानों के एक संयुक्त मंच का प्रस्ताव रखा गया. इससे संकेत मिलता है कि केसीआर ने वैकल्पिक राष्ट्रीय एजेंडे पर काम करने के लिए देश भर के किसान संगठनों को एकजुट करने की पहल की है. किसान संघों के नेताओं ने सर्वसम्मति से केसीआर को संघर्ष के लिए किसानों को एकजुट करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान का नेतृत्व करने के लिए एक प्रस्ताव को स्वीकार करने के साथ, टीआरएस नेता एक राष्ट्रीय भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं.

कुमारस्वामी ने की केसीआर से मुलाकात, राष्ट्रीय राजनीति पर हुई चर्चा : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी.कुमारस्वामी ने रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव से यहां मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात के चंद्रशेखर राव (जिन्हें केसीआर के नाम से जाना जाता है) द्वारा राष्ट्रीय पार्टी बनाने की कोशिशों के बीच हुई है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच यह बैठक केसीआर के सरकारी अवास प्रगति भवन में दोपहर के भोजन पर हुई.

यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, कुमारस्वामी और राव के बीच तेलंगाना के विकास, क्षेत्रीय पार्टियों की राष्ट्रीय राजनीति में भूमिका और मौजूदा स्थितियों में केसीआर को राष्ट्रीय राजनीति में क्या भूमिका निभानी चाहिए और अन्य राष्ट्रीय राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई. जनता दल (सेक्युलर) के नेता कुमारस्वामी ने टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और तेलंगाना सरकार में मंत्री के.टी.रामाराव से भी मुलाकात की.

कुमारस्वामी ने मुलाकात के बाद ट्वीट किया, 'बैठक के दौरान हमने अहम राष्ट्रीय मुद्दों के अलावा कर्नाटक और तेलंगाना के मुद्दों पर भी चर्चा की. मैं के.टी. रामाराव द्वारा किए गए अतिथि सत्कार से अभिभूत हूं.' गौरतलब है कि राव ने हाल में बिहार के अपने समकक्ष नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और 'भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) मुक्त भारत' का आह्वान किया था. उन्होंने देश की कई समस्याओं के लिए भाजपा की केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. इस साल मई में राव ने जद(एस) अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी.देवेगौड़ा से बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी.

पढ़ें- KCR on National Agenda : मोदी सरकार के खिलाफ 'तेलंगाना मॉडल' को बना रहे हथियार

Last Updated : Sep 11, 2022, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.