बिहार

bihar

पंचायत चुनाव की वोटिंग से पहले दो पक्षों में हिंसक झड़प, बीच-बचाव करने पहुंचे ASI घायल

By

Published : Sep 27, 2021, 6:10 PM IST

Violent clash between two parties before Panchayat elections in Bettiah
Violent clash between two parties before Panchayat elections in Bettiah

बेतिया में पंचायत चुनाव के वोटिंग से पहले दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि एक पक्ष की तरफ से वोटरों को डराया धमकाया जा रहा था. जिसका विरोध जब दूसरे पक्ष के लोगों ने किया तो दोनों में जबरदस्त झड़प शुरू हो गई. इस दौरान बीच-बचाव करने गए एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

पश्चिम चंपारण (बेतिया):बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के द्वितीय चरण के मतदान (Second Phase Polling) से पहले दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. जिसमें बीच-बचाव करने गए मनुआपुल थाना के सहायक उप-निरीक्षक (ASI) गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिनको बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मामला जिले के चनपटिया प्रखंड के मनुआपुल थाना क्षेत्र के तुनिया बिशनपुर का है.

यह भी पढ़ें -मतदान के बाद प्रत्याशी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, दोनों ओर से चली गोली और लाठी-डंडे

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के मतदान से पहले मुखिया प्रत्याशी सरोज देवी के समर्थक और उनके पति राजन कुमार द्वारा वोटरों को डराया धमकाया जा रहा था. जिसका विरोध वर्तमान मुखिया धर्मशिला देवी के समर्थकों ने किया. इसी बात पर दोनों पक्षों के जबरदस्त मारपीट शुरू हो गई. दोनों पक्ष में हो रहे मारपीट का बचाव करने एएसआई रामबाबू चौधरी पहुंचे. इसी दौरान समर्थकों ने एएसआई पर हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनका इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

देखें वीडियो

बता दें कि 29 सितंबर को इस पंचायत में चुनाव होने वाला है. उसके पहले इस हिंसक झड़प के कारण पंचायत में तनाव का माहौल बना हुआ है. बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि मनुआपुल थाना क्षेत्र में दो प्रत्याशी आपस में भिड़ गए. इसी दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे मनुआपुल थाना के एएसआई पर समर्थकों ने हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इस पूरे मामले में मनुआपुल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें -औरंगाबाद में मतदान के दौरान हिंसक झड़प में तीन घायल, पुलिस पर हुई पत्थरबाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details