Saharsa Crime: दो पक्षों में हिंसक झड़प का वीडियो वायरल, जमकर चले लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 8:57 PM IST

road dispute in saharsa

सहरसा में दो पक्षों में हिंसक झड़प का वीडियो वायरल हो रहा है. इस घटना में कई लोग घायल हो गये हैं. जिसका इलाज चल रहा है.

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में दो पक्षों में हिंसक झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लोग लाठी-डंडे लेकर आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं. मामला नवहट्टा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का है.

ये भी पढ़ें: Corona Guidelines : CM नीतीश ने 1 घंटे तक राजधानी की सड़कों पर लिया जायजा

रास्ते को लेकर विवाद
मोहनपुर पंचायत के सरपंच नवी अहमद और उसके मामा में रास्ते को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद सरपंच ने रास्ते को घेर दिया. फिर रास्ते को लेकर पंचायत हुई. जिसके बाद मोहनपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष जहांगीर खान ने पंचायत की और रास्ते को खोल दिया. अब विवाद सरपंच और उसके मामा के बीच में नहीं रहा. यह विवाद सरपंच और पैक्स अध्यक्ष के बीच हो गया.

देखें वीडियो

मारपीट का मामला दर्ज
आते-जाते पैक्स अध्यक्ष और उसके परिवार वालों को गाली गलौज सरपंच नवी अहमद और उसके परिवार के द्वारा किया जाने लगा. जिसका विरोध पैक्स अध्यक्ष के बेटे ने की. इस पर पैक्स अध्यक्ष के बेटे और सरपंच में मारपीट हो गई. जिसके बाद नवहट्टा थाना में मारपीट का मामला दर्ज हुआ. मामला दर्ज होने के बाद दोनों पक्ष की ओर से गवाह का नाम दिया गया.

कई लोग आंशिक रूप से घायल
अब मारपीट और पथराव का मामला तीसरे पक्ष में आ गया. गवाह आपस में भिड़ गये. इस हिंसक झड़प में कई लोग आंशिक रूप से घायल हुये. वहीं एक को गंभीर चोट आई है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. अपने चाचा का इलाज करा रही प्रत्यक्षदर्शी रेहाना की मानें तो गवाही देने की वजह से मारपीट और पथराव किया गया.

road dispute in saharsa
मारपीट करते लोग

ये भी पढ़ें: दिल्ली HC ने सुशांत की लाइफ पर फिल्म बनाने पर रोक लगाने से किया इंकार, बोले पिता- जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

इस बाबत सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि रास्ता विवाद में मारपीट और पथराव की घटना हुई है. मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.