बिहार

bihar

मंत्री संजय झा ने जायजा लेकर कहा- सुपौल में कोसी नदी के दोनों तटबंध पूरी तरह सुरक्षित

By

Published : Aug 5, 2022, 6:13 PM IST

Minister inspected  Kosi river in supaul
Minister inspected Kosi river in supaul

जल संसाधन मंत्री बाढ़ पूर्व तैयारियों का (Minister Inspected Kosi River In Supaul) जायजा लिया. उन्होंने कहा कि कोसी नदी का दोनों तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है. पढ़ें पूरी खबर...

सुपौल:सुपौल में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ (Koshi River Water Level Rises) जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इसके कारण सदर प्रखंड के तेलवा, किशनपुर प्रखंड के दुबियाही, मौजहा पंचायत में लोगों के घर-आंगन में पानी घुस गया है. पानी दबाव से दुबियाही-मौजहा मुख्य सड़क ध्वस्त हो गई है. इसके कारण कई गांव का सड़क संपर्क भंग हो गया है. सूबे के जल संसाधन मंत्री संजय झा (Water Resources Minister Sanjay Jha) ने नेपाल एवं भारतीय प्रभाग के कोसी नदी के पश्चिमी एवं पूर्वी तटबंध का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें-नवगछिया में ऑटो और पिकअप में टक्कर, 6 बच्चे समेत 7 घायल, अस्पताल में हंगामा

मंत्री ने किया निरीक्षण: जल संसाधन मंत्री (Sanjay Jha In Supaul) एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों ने नेपाल प्रभाग के स्पर संख्या 9.79, 12, 13, 23.78 एवं 91.18 स्पर का जायजा लिया. नेपाल से वापसी में कोसी बराज, S1 निर्मली कट प्वाइंट, सीकरहट्टा मझारी निम्न बांध का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में सभी संबंधित अभियंताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.


"बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य की स्थिति बेहतर है. सभी तटबंध सुरक्षित हैं. गुरुवार को भी नदी का जल स्तर ढाई लाख के करीब था. लेकिन कहीं से भी कोई दिक्कत नहीं आयी है. इस बार जल संसाधन विभाग तकनीक का ज्यादा उपयोग कर रहे है. अर्ली वार्निंग सिस्टम का यूज़ कर रहे हैं. जिससे पांच दिन पहले पता चल जाता है कि बारिश का घनत्व कितना होगा. उसी हिसाब से अभियंता नदी के दवाब वाले स्थान पर ज्यादा अलर्ट रहते हैं. उन्होंने कहा कि कोसी नदी का नेचर ज्यादा समस्या पैदा करती है. जिस कारण एक्स्ट्रा अलर्टनेस रहता है. यह भी कहा कि कोसी के अभिशाप को वरदान में बदलने की कार्य योजना बनाई जा रही है. जिसको लेकर नेपाल से भी बात की जा रही है. नदी के पानी को सिंचाई, पीने सहित अन्य चीजों में करने की दिशा में काम करेंगे' -संजय झा, मंत्री, जल संसाधन विभाग

ये भी पढ़ेंःसारण जहरीली शराबकांड में 7 की मौत, 25 की गई आंखों की रोशनी, जांच में मिला मेथनॉल पॉइजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details