बिहार

bihar

मूसलाधार बारिश से पानी-पानी हुआ शेखपुरा, सदर प्रखंड कार्यालय में जलजमाव, कैसे होगा नामांकन?

By

Published : Oct 1, 2021, 11:39 AM IST

सदर प्रखंड पानी मे डूबा

शेखपुरा जिले में बुधवार की रात से लगातार बारिश से शहर में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सीडीपीओ कार्यालय, प्रखंड कृषि कार्यालय सहित पूरे परिसर में पानी भरा हुआ है.

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले में बुधवार की रात से लगातार बारिश (Incessant Rain in Sheikhpura) से जिला नगर परिषद क्षेत्र में अधिकांश कार्यालय डूब गए है. अधिकांश मोहल्ले के लोग जलजमाव की समस्या (Water Logging Problem in Sheikhpura) से जूझ रहे हैं. गलियों में जलजमाव के कारण सड़क इस कदर क्षतिग्रस्त हो गई. पैदल चलने वालों को भारी परेशानी का सामना कर ना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-संभल जाइये मुखिया जी.. स्वागत के लिए नाराज ग्रामीणों ने की है जूते और चप्पल की बैरिकेडिंग

सदर थाना स्थित महिला थाना व एससी-एसटी थाना भी बारिश की चपेट में है. लोगों को थाना तक जाने के लिए पानी मे घुसकर ही जाना पड़ रहा है. सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर में तीन फीट पानी जमा है.

देखें वीडियो

पहले से जलजमाव और बुधवार की रात्रि को तेज बारिश के कारण सीडीपीओ कार्यालय, प्रखंड कृषि कार्यालय सहित पूरे परिसर में पानी भरा हुआ है. सदर प्रखंड के पूरी क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर आज नामांकन का दूसरा दिन है ऐसे में भारी जलजमाव प्रत्याशियों के लिए चुनौती बनकर खड़ी है.

ये भी पढ़ें-शेखपुरा के सदर प्रखंड-पूर्वी क्षेत्र में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, 6 अक्टूबर तक दाखिल होगा पर्चा

सदर प्रखंड जिले का ऐसा प्रखंड है जहां नगर परिषद से लेकर पंचायत तक के लोग सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन आते हैं. यहां पर लोगों को बारिश व नालियों के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. बीएओ एवं सीडीपीओ कार्यालय का हाल सबसे बुरा है.

सदर प्रखंड कार्यालय के बगल से गुजरने वाली मुख्य सड़क पर होने वाली नाली के नवनिर्माण से यह समस्या उत्पन्न हुई है. नाली निर्माण की वजह से नालियों को जगह-जगह ब्लॉक कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-शेखपुरा: थाने से पास स्थित दुकान में सेंधमारी, 15 लाख के गहने ले गये चोर

इस कारण ही बारिश का पानी नालियों की जगह प्रखंड कार्यालय में ही जमा हो रहा है जिसकी वजह से ये जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई है. वहीं, नगर परिषद कार्यालय द्वारा मोटर पंप लगाकर सदर प्रखंड कार्यालय के परिसर से जलनिकासी की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें-गए थे पड़ोसी का चबूतरा तुड़वाने, नगर परिषद ने उल्टे ठोक दिया साढ़े 4 लाख का जुर्माना, जानें वजह..

ये भी पढ़ें-शेखपुरा: देसी शराब निर्माण के विरुद्ध छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर पत्थरबाजी, 4 पुलिसकर्मी जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details