शेखपुरा: देसी शराब निर्माण के विरुद्ध छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर पत्थरबाजी, 4 पुलिसकर्मी जख्मी

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 10:31 AM IST

्न

शेखपुरा में अवैध देसी शराब निर्माण के विरुद्ध छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी की गई है. इस दौरान 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

शेखपुरा: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. लेकिन इसके बावजूद भी लगातार शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling In Bihar) जारी है. कई बार ऐसा देखा जाता है जब पुलिस शराब मामले की सूचना पर छापेमारी करने जाती है, तो उनपर हमला भी कर दिया जाता है. ताजा मामला बिहार के शेखपुरा जिले का है. जहां अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी (Attack On Police Team) करना शुरू कर दिया. इस दौरान चार पुलिसकर्मी चोटिल भी बताए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: सब्जी मंडी शिफ्ट कराने गई पुलिस टीम पर हमला, देंखे वीडियो

घटना सदर प्रखंड के गवय गांव की है. घटना के संबंध में हथियावां ओपी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तारो मांझी के घर देसी शराब निर्माण के विरुद्ध छापेमारी की गई. इसके साथ ही घर की तलाशी ली जा रही थी. इस दौरान ग्रामीण पुलिसकर्मी पर भड़क गए. जहां विरोध करते हुए पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी करना शुरू कर दिया. जिसमें 4 जवान मामूली रूप से घायल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: जमुई: पुलिस पर हमला मामले में सदर थाने में 200 से ज्यादा लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने एक दलित के घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी की. पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज आक्रोशित ग्रामीणों ने देर रात एसपी आवास पहुंचकर जमकर बवाल भी काटा. इसके साथ ही सदर थाना का घेराव भी किया. इस मामले में हथियावां ओपी पुलिस ने 24 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.

ग्रामीणों ने अनुसूचित थाना पहुंचकर हथियावां ओपी प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, दूसरी ओर घायल पुलिसकर्मियों के फर्द बयान पर ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हालांकि ओपी प्रभारी ने महिला के साथ किसी तरह की बदसलूकी से इंकार किया है.

घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि शराब के नाम पर आए दिन छापेमारी कर प्रताड़ित किया जाता रहा है. पुलिस की मनमानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जिसका खामियाजा हमलोगों को भुगतना पड़ता है. पुलिस की इस मनमाने रवैया को रोकने के लिए रोड़ेबाजी करने को मजबूर हो गए.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार या शराब संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त होती है, तो आप तत्काल इसकी सूचना इस नंबर पर 1860 345 6999 (बिहार पुलिस हेल्पलाइन) दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.