ETV Bharat / state

बक्सर में रेलवे ट्रैक किनारे आग लगने से मची अफरा-तफरी, कई ट्रेनें घंटो प्रभावित - Fire On Railway Track In Buxar

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 28, 2024, 10:43 PM IST

बक्सर में रेलवे ट्रैक किनारे आग
बक्सर में रेलवे ट्रैक किनारे आग

Fire in Buxar : बिहार के बक्सर में रेलवे ट्रैक के किनारे अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में आग को बुझाया गया. इस दौरान कई ट्रेनें घंटो प्रभावित रही. पढ़ें पूरी खबर.

बक्सर: बिहार के बक्सर में रेलवे ट्रैक किनारे आग लग गई. सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गयी. घटना जिले के चौसा बक्सर रेलवे स्टेशन के बीच कामरपुर हॉल्ट के समीप की है. बताया जा रहा है कि किसानों द्वारा खेतो में जलाई गई पराली की आग रेलवे ट्रैक तक पहुंच गयी. इसके बाद रेलवे प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गई.

कई ट्रेनें घंटों प्रभावितः जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम के साथ आग पर काबू पाया. इसके बाद ट्रेनों को आगे के लिए सुरक्षित रवाना किया गया. इस दौरान 2762 अप सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 82355 अप हमसफर एक्सप्रेस, 03108, 12791 डाउन सिकंदराबाद एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें घंटों प्रभावित रही.

पराली जलने से लगी आगः आग पर काबू पाने के बाद रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने सभी ट्रेनों को सुरक्षित रवाना कर राहत की सांस ली. मामले की जानकारी देते हुए आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि खेतो में किसानों के द्वारा लगाए गए पराली की आग रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई. ट्रैक के आसपास की झाड़ियां जलने लगी. जिसके बाद अप व डाउन के सभी ट्रेन को रोक दिया गया. आग पर काबू पाने के बाद उन्हें सुरक्षित रवाना किया गया.

"खेत में पराली जलाने के कारण यह घटना हुई है. आग बुझाने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया है. आसपास के ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर किसानों को जागरूक किया गया है कि खेतो में पड़ी पराली को नहीं जलाएं." -दीपक कुमार, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी

यह भी पढ़ेंः कैमूर में पराली जलाये जाने से ग्रामीणों को परेशानी, जिप सदस्य ने जताई चिंता - fire in Kaimur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.