बिहार

bihar

पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने में जुटे उम्मीदवार, पैसे बांटते निवर्तमान मुखिया की तस्वीर वायरल

By

Published : Sep 13, 2021, 7:24 AM IST

मुखिया की तस्वीर वायरल
मुखिया की तस्वीर वायरल

शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड में निवर्तमान मुखिया का रुपये बांटते फोटो वायरल हो रहा है. जिसका अन्य उम्मीदवार विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर पंचायत में गहमागहमी का माहौल है.

शेखपुरा:प्रदेश में 11 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) की प्रक्रिया जारी है. प्रत्याशी जीत हासिल करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. कई जगहों पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का भी मामला सामने आ रहा है. ताजा मामला शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत धारी गांव का है. जहां निवर्तमान मुखिया का पैसे बांटते हुए तस्वीर वायरल हो रही है, जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव की रेस, विकास के वादे के साथ प्रचार-प्रसार में जुटे उम्मीदवार

बताया जा रहा है कि पैसे बांटते वायरल हो रही तस्वीर में लहना पंचायत के निवर्तमान मुखिया धर्मेंद्र महतो की है. वोटरों को लुभाने के लिए वह ग्रामीणों को रुपए बांट रहे हैं. पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. इसके बावजूद निवर्तमान मुखिया धर्मेंद्र महतो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं अन्य उम्मीदवार इसका विरोध कर रहे हैं. इसके साथ ही जिले के विभिन्न पंचायतों में मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी जुटे हैं.

'घारी गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसकी सूचना मिलने पर उसके परिवार से मिलने गया था. उसकी स्थिति दयनीय रहने पर उसे आर्थिक मदद किया गया है.' -धर्मेंद्र महतो, निवर्तमान मुखिया

'रुपए बांटने का मामला आदर्श आचार संहिता में आता है या नहीं, पूछकर बताएंगे.' -हलेन्द्र सिंह, सीओ

ये भी पढ़ें- क्या आपको पता है बिहार में अबतक कितनी बार हुए पंचायत चुनाव, 24 साल तक इलेक्शन पर क्यों रही रोक?

बता दें कि पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होंगे. दूसरे चरण में 32 जिलों के 48 प्रखंडों, तीसरे चरण में 33 जिलों के 50 प्रखंडों, चौथे चरण में 36 जिलों के 53 और पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में वोट डाले जाएंगे. वहीं, छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों, सातवें में 37 जिलों के 63 प्रखंडों व आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान होगा. नौंवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंडों और 10वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान होंगे. जबकि 11वें और अंतिम चरण में बाढ़ प्रभावित 20 जिलों के 38 प्रखंडों में वोटिंग होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details